स्टेट डेस्क/भोपाल – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी के विकास को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मोहन यादव ने गुरुवार को विधानसभा में ऐलान किया कि प्रदेश सरकार एमपी में हर 200 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट, हर 150 किलोमीटर पर एक हवाई पट्टी और हर विधानसभा क्षेत्र में एक हेलीपैड के साथ एक खेल स्टेडियम बनाएगी।

गुरुवार को मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में कहा कि राज्य की नई विमानन नीति के अनुसार, प्रदेश में हर 200 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट बनाया जाएगा।

इसके अलावा प्रदेश में हर 150 किलोमीटर पर एक हवाई पट्टी बनाई जाएगी। सीएम मोहन यादव ऐलान करते हुए यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी विधानसभाओं में एक स्टेडियम बनाया जाएगा, जिसमें एक हेलीपैड और दो कमरे भी होंगे। स्टेडियम को लेकर जानकारी देते हुए मोहन यादव ने कहा कि यह एक तरह से बहुउद्देश्यीय सुविधा वाला स्टेडियम होगा। यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में 6 नए एक्सप्रेसवे बनाने की योजना बना रही है।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823
1

  1. ↩︎
  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    thirteen + 7 =