स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – लोक निर्माण विभाग में कार्यरत स्वर्गीय जाहिद खान के सुपुत्र और क्रिकेट खिलाड़ी अबूजर खान का चयन, ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मध्य प्रदेश सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम में हुआ है। यह जिले के लिए गर्व की बात है। छिंदवाड़ा का बेटा मध्य प्रदेश सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम में अपने खेल का प्रदर्शन करेगा।

गौरतलब हो कि ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट 17 मार्च से दिल्ली में शुरू होने वाला है। जिसमें मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम 15 मार्च को भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होगी। इस कामयाबी का श्रेय अबूजर ने अपने माता-पिता, परिवार जन, शुभचिंतक और विशेष तौर पर उनके लोक निर्माण विभाग कार्यालय के कार्यपालन यंत्री और समस्त स्टाफ को दिया है।

अबूजर कहते हैं कि इनकी वजह से समय-समय पर क्रिकेट प्रैक्टिस करने के लिए छूट दी जाती थी। जिसके लिए अबूजर ने सभी का आभार माना है। बता दें अबूजर के नाम स्टेट और संभागीय, कई अवार्ड दर्ज है। क्रिकेट जगत में छिंदवाड़ा के इस खिलाड़ी को जादुई क्रिकेटर के रूप में जाना जाता है।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823