स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- पाक माह रमज़ान शरीफ चल रहे हैं। मस्जिदों में विशेष तराबीह की नमाज कायम की जा रही है। तो वहीं रोज़ा, नमाज़, शेहरी और इफ़्तार की रौनक हर जगह देखने को मिल रही है। रमज़ान के फैजान से बाज़ार भी गुलज़ार हैं।

लोग जगह जगह रोजा इफ़्तार के आयोजन कर रहे हैं। बीते दिनों अल फलाह कमेटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी हज़रत भैयाजी सरकार के मैदान में रोज़ा इफ्तार के साथ ही बृहद रूप से खाने का भी एहतमाम किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में रोज़ादारो ने शिरकत कर रोजा इफ़्तार किया और खाना खाया। इसी श्रृंखला में ईद मिलादुन्नबी ग्राउंड में हर साल की तरह इस साल भी कांग्रेस नेता हाजी जमालउद्दीन लाल साहब भाई की जानिब से रोजा इफ़्तार का आयोजन 17 मार्च को किया गया है। जिसमें छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ शिरकत करेंगे।

निश्चित रूप से रमजान की बरकत और रौनक का सिलसिला लगातार जारी है। जिसमें लोग तरह तरह से रोजेदारों और मुफलिस, परेशान, जरूरत मंदो की दिल खोल कर खिदमत और मदद कर रहे हैं। नेकी के कामों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेकर खिदमत को अंजाम दे रहे हैं।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    two × 5 =