स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- देश में पहली बार होली और रमजान दोनों सुर्खियों में है! हिंदू- मुसलमान भाईचारे पर दरार गहराने के लिए कई तरह के हथकंडे इन दिनों दिखाई दे रहे हैं। होली और रमजान का जुमा, एक साथ क्या आया, नफरत फैलाने वालों को एक बड़ा रास्ता दिखाई दिया और उन्होंने हिंदू मुसलमान भाईचारे के इस रास्ते पर कांटे बिछाने में कोई कसर नहीं की..? लेकिन हमारे देश में शांति, सद्भाव और भाईचारे को बचाने के लिए आज भी ऐसे लोग हैं जिनके प्रयास, ऐसी नफरत फैलाने वालों के मंसूबों पर लगातार पानी फेरते आए हैं। आपने देखा होगा कि होली के दिन हिंदू भाइयों ने जुमा की नमाज पढ़कर आ रहे- मुस्लिम भाइयों पर फूलों की होली बरसाई… तो वहीं मुस्लिम भाइयों ने होली खेलने वाली टोलियों पर फूलों का गुलाल बरसाया। इस भाईचारे को देख कई नफरतियों के पेट में दर्द हुआ होगा..? ऐसा ही विवाद कुछ नफरत के जनक रमजान की इफ्तार पार्टी को लेकर भी खड़ा करने से पीछे नहीं हटते..! मगर ऐसे लोगों को आईना दिखाने वाले भी इस देश में कम नहीं है। ऐसा ही सुखद और प्रेरणादाई नज़ारा छिंदवाड़ा से सामने आया है।

दरअसल छिंदवाड़ा के एक प्रसिद्ध वकील साहब ने अपने बेटे के जन्मदिन के अवसर पर इफ्तार पार्टी रखी। और रोजेदारों को रोजा इफ्तार कराया। जी हां यह अनोखा प्रयास छिंदवाड़ा के वरिष्ठ एडवोकेट प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा किया गया। जिन्होंने बीते दिनों अपने बेटे कबीर श्रीवास्तव के जन्मदिन के अवसर पर रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने यह कार्यक्रम अपने निज निवास पर रखा, जहां मुस्लिम रोजेदार भाइयों को इफ्तार कराया। इसके साथ ही एडवोकेट प्रवीण श्रीवास्तव के बेटे कबीर श्रीवास्तव सहित देश के नौनिहालों और युवाओं की दीर्घायु सहित देश की एकता, अखंडता, उन्नति के लिए दुआएं (प्रार्थना) भी की गई। एडवोकेट प्रवीण श्रीवास्तव का यह प्रयास अपने आप में अनोखा तो है ही, साथ ही देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की पहचान भी है।

एडवोकेट प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे बेटे कबीर श्रीवास्तव के जन्मदिन के अवसर पर मैने सभी मुस्लिम मित्रों के साथ रोजा इफ्तार का आयोजन किया था। जिसमें राशिद खान, इब्ने हसन रिजवी, हाजी लाल साहब भाई, रियाज अली, अनवर खान, सरफराज खान, सहित अन्य शामिल हुए और रोजा इफ्तार किया। उन्होंने मेरे बेटे को दुआएं दी, मैं सभी लोगों का तहेदिल से शुक्रगुजार हूं… निश्चित रूप से हमारे देश की पहचान अनेकता में एकता की है, और यह एकता एडवोकेट प्रवीण श्रीवास्तव जैसे देश के लाखों करोड़ों प्रबुद्ध नागरिकों की वजह से कायम है और आगे भी कायम रहेगी…
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823