स्टेट डेस्क – मध्य प्रदेश के इंदौर मे चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना पलासिया थाना क्षेत्र स्थित एक मल्टी की है जहां करोड़ों की चोरी हुई है।
जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले सुबह बुर्का पहनकर आए दो चोर घर का ताला आसानी से खोलकर घर में रखे करीब डेढ़ करोड़ नगद और 25 तोला सोना चंद मिनट में चुराकर ले गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें बुर्का पहने दो युवक लिफ्ट से खाली हाथ आते हुए और चोरी के बाद तीन बैग में चोरी का माल ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823