स्टेट डेस्क/छिन्‍दवाड़ा- छिन्दवाड़ा जिले के खेल इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है। जिले के दो दिव्यांग (मूकबधिर) क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन डेफ क्रिकेट लीग 2025 के लिए हुआ है, जो 25 अप्रैल से 2 मई 2025 तक दुबई (यूएई) में आयोजित की जाएगी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिससे जिले और देश का नाम रोशन होगा।

  कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में आज इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिले के सामाजिक न्याय विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह ने खिलाड़ियों को मोमेंटो भेंट कर उनकी मेहनत और उपलब्धियों की सराहना की। साथ ही खेल प्रतियोगियों के लिए शुभकामनाएं देते हुए शासन द्वारा स्वीकृत सहायता राशि 1,52,900 रूपये का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया, जिससे इन खिलाड़ियों को अपनी यात्रा और प्रशिक्षण में सहायता मिलेगी। 

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और यह साबित करेगी कि यदि संकल्प और मेहनत हो तो कोई भी बाधा सफलता के मार्ग में रोड़ा नहीं बन सकती। उन्होंने जिले के अन्य युवाओं को भी प्रोत्साहित किया कि वे खेलों में रुचि लें और अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। यह सफलता सिर्फ इन दिव्यांग खिलाड़ियों की ही नहीं, बल्कि पूरे जिले की जीत है। यह साबित करता है कि छिन्दवाड़ा खेल प्रतिभाओं का गढ़ बन रहा है और आने वाले समय में यहां से और भी कई युवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे।

ये दिव्यांग खिलाड़ी हुए चयनित…
प्रदीप डहेरिया पिता गोविन्द प्रसाद डहेरिया निवासी ग्राम न्यूटन चिखली, तहसील परासिया, जिला छिन्दवाड़ा एवं ललित सिंह पिता त्रिभुवन सिंह, निवासी ग्राम पालाचौरई, तहसील जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा हैं।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    19 + eighteen =