स्टेट डेस्क/चांद- छिंदवाड़ा के चौरई विधायक सुजीत चौधरी ने रघुवंश शिरोमणि भगवान श्रीरामचंद्र जी के लोनीकला स्थित कनकधाम में साकेतवासी यज्ञसम्राट श्री श्री 1008 कनक बिहारीदास जी महाराज के आशीर्वाद से एवं महंत श्यामदास जी महाराज के निर्देशन में होने वाले 251 कुंडिय सीता राम महायज्ञ व गुरुवर के समाधि स्थल पर मूर्ति स्थापना के तारतम्य में मुख्य मार्ग से मंदिर पहुंच मार्ग, विधायक निधि से 7 लाख रुपए की राशि से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन एवं मंदिर में शेड एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया।


अवसर पर मंदिर भवन में संत, यज्ञ समिति, सामाजिक वरिष्ठ एवं युवा सम्मिलित हुए। विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों और यज्ञ समिती के सदस्यों के साथ यज्ञ एवं कथावाचन के कार्यक्रमों के सफल आयोजन के दिशा निर्देशन दिए।
KBP NEWS.IN
हरिओम रघुवंशी
समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9425391823