स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजित रामनवमीं पर्व की शोभायात्रा में सांसद विवेक साहू को आमंत्रित नहीं किए जाने पर भाजपा नेता अरविंद राजपूत ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अभी तक समिति की यह परंपरा रही है, कि रामनवमीं का पर्व दलगत राजनीति से उपर उठकर आयोजित किया जाता है, लेकिन इस बार वरिष्ठ जनप्रतिनिधि सांसद बंटी विवेक साहू को आमंत्रित नहीं किया जाना गलत है।

उन्होंने कहा कि इससे समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का गौरव और गरिमा घटेगी। सांसद श्री साहू छोटे-छोटे धार्मिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है। किंतु उनके जिले में मौजूद रहने के बावजूद आमंत्रण नहीं देना गलत है। जबकि वो शहर में आयोजित धार्मिक आयोजनों में पूरी श्रद्धा के साथ शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि जिले के सांसद को आमंत्रण नहीं देना सांसद ही नहीं जिले की जनता का अपमान है। यह कांग्रेस की सोचे समझे षड्यंत्र का हिस्सा समझ में आ रहा है। जिसका शिकार हिन्दू उत्सव समिति हुई है। जिससे आने वाले समय में हिंदू एकजुटता और गरिमामय कार्यक्रम में सवाल खड़ें होंगे।

KBP NEWS.IN
जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    four × 2 =