ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़ 9425391823
स्टेड डेस्क
पूर्व मुख़्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल सभी पत्रकार होंगे क्यूरेटाईन, सभी को घर में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उनकी जांच हो सके. दरअसल भोपाल के प्रोफेसर कॉलोनी मे एक लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जोकि पत्रकार की बेटी है. पत्रकार की जांच करने पर वह भी कोरोना की चपेट में है. जिसके बाद यह पता चला कि कोरोना पॉजिटिव पत्रकार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की इस्तीफा देने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ था. जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है . इस निर्णय के तहत मुख्यमंत्री आवास में होने वाली पत्रकार वार्ता में शामिल सभी पत्रकार और कैमरा पर्सन की जांच की जाएगी . इसके साथ ही भोपाल के मीडिया संस्थानों के डिजिटल एडिशन में एक और गंभीर खबर उभरकर आ रही है जिसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव आरके मिगलानी की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
इधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी सावधानी बरत रहे हैं. यह जानकारी देते हुए कांग्रेसी मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि कमलनाथ कोरोना वायरस के बचाव हेतु दिए गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए सावधानी बरत रहे हैं. इसके साथ ही वे प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य की कामना भी कर रहे हैं उन्होंने बताया कि कमलनाथ, देश और प्रदेश में जारी टोटल लॉक डाउन के तहत प्रदेश की जनता और प्रशासनिक गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और वे समय-समय पर पूरी जानकारी भी ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि कमलनाथ इस भयंकर समस्या के बीच ऑफिस में बैठकर काम करते हुए स्थितियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं