स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरा हिंदुस्तान आतंक के खिलाफ खड़ा हुआ है। ऐसे में भारतीय समाज, सरकार से आतंक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है। इसी कड़ी में आज छिंदवाड़ा में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बैनर तले मुस्लिम युवाओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक जफर खान ने जानकारी देते हुए कहा कि, मुस्लिम समाज और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाकर, राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें गत 22 अप्रैल 2025 को बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की गई है, और इस हमले में शहीद हुये लोगों के परिवार के प्रति मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छिंदवाड़ा ने संवेदना व्यक्त की हैं, इसके साथ ही इस घटना के दोषियों को पकड़कर तत्काल फांसी देने की मांग की गई हैं।

जफर खान ने कहा कि हम सभी मुस्लिम समाज के लोग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छिंदवाड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया से मांग करते हैं कि आतंकी हमला करने वाले आतंकियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये, ताकि आगे दोबारा ऐसा घिनौना कृत्य करने की किसी की हिम्मत न हो सके।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    2 × 2 =