स्टेट डेस्क/चाँद- गर्मी के इस कहर में पानी की तलाश नदी, नाला एवं कुआं तक जानवरों को खींच लाती है। बुधवार को बाघ की प्यास उसे चांद के पास दाबाझिर ग्राम में विनोद यादव के खेत तक खींच लाई, जिसमें अचानक बाघ कुएं में गिर गया। सूचना मिलते ही मौके पर पेंच नेशनल पार्क की टीम पहुंच चुकी है एवं बाघ को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है।

एसडीओ भगवत प्रसाद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही रेस्क्यू पूर्ण हो जाएगा एवं टीम बाघ को सुरक्षित निकालने का पूरा प्रयास कर रही है।
KBP NEWS.IN
हरिओम रघुवंशी, चांद