स्टेट डेस्क/ छिन्दवाड़ा- दिल्ली पब्लिक स्कूल में 8 मई 2025 को एक प्रेरणादायक ऑनलाइन साक्षात्कार का आयोजन किया गया। जिसमें जीएसटी के संयुक्त आयुक्त एवं प्रकृति प्रेमी प्रह्लाद कुमार पांडे ने छात्रों से संवाद किया। यह कार्यक्रम विद्यालय की पत्रिका थीम “विलुप्त होती पंख: गौरैया” के अंतर्गत संपादकीय बोर्ड द्वारा आयोजित किया गया।

साक्षात्कार का संचालन संपादकीय टीम के छात्र अब्यान खान, बलतेज कौर और आश्वी तिवारी ने किया। श्री पांडे ने गौरैया की घटती संख्या, कारणों और संरक्षण के उपायों पर उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने छात्रों को प्रकृति क्लबों में भागीदारी, बर्ड फीडर और नेस्ट बॉक्स लगाने जैसे सराहनीय कार्यों के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य हबीब खान के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। जिनकी प्रेरणा और सहयोग से यह सत्र अत्यंत सफल और ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    4 × four =