स्टेट डेस्क/चांद- मांस का अवैध परिवहन थमने का नाम नही ले रहा है। जहां एक ओर पुलिस सख्त होकर कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद भी मांस तस्करों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को चांद थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक में मांस तस्करी की जा रही है। जिसके पश्चात थाना प्रभारी महेंद्र भगत एवं रेंजर हीरालाल सनोडिया की टीम द्वारा चांद पेट्रोल पंप चौराहा के समीप दबिश देकर मांस लदी मोटरसाइकल को जप्त किया गया।

इस दौरान बाइक सवार मौके से फरार हो गया। मांस का वजन लगभग आठ किलो बताया जा रहा है। मांस जप्त कर सेंपल हेतु वन परिक्षेत्र चौरई को सौंप दिया गया है एवं अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है

सैंपल जांच के बाद आगे की कार्रवाई…
सैंपल जांच के लिए पहुंचाया जाएगा एवं परीक्षण रिपोर्ट आने के पश्चात आगामी कार्रवाई की जाएगी।
हीरालाल सनोडिया, रेंजर वन परिक्षेत्र चौरई

KBP NEWS.IN
…हरिओम रघुवंशी, चांद

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    ten − ten =