स्टेट डेस्क/ छिन्दवाड़ा- गरीबों को कम कीमत में भरपेट भोजन देने की सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत, छिंदवाड़ा शहर में दीनदयाल रसोई की स्थापना की गई है। लेकिन इस रसोई तक गरीबों को पहुंचने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है..? कई जरूरतमंद इस रसोई तक पहुंच ही नहीं पाते हैं क्योंकि यहां एक पक्का अतिक्रमण है जिसकी वजह से कई लोगों को दीनदयाल रसोई दिखाई ही नहीं पड़ती। चौंकाने वाली बात यह है कि इतना बड़ा अतिक्रमण हो गया और यहां कई महीनो से तौल कांटे की दुकान संचालित हो रही है। लेकिन इस ओर अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नजर नहीं पहुंची है..? अतिक्रमण करने वालों ने इस अतिक्रमण के लिए नाली का स्वरूप भी बदल दिया है।

दरअसल सारा मामला छिंदवाड़ा के शनिचरा बाजार गंज क्षेत्र का है। जहां शासन द्वारा दीनदयाल रसोई का संचालन किया जाता है लेकिन इस रसोई के ठीक बगल में नाली के स्वरूप को बदलकर एक पक्का निर्माण करते हुए तौल कांटे की दुकान संचालित की जा रही है। बताया जाता है कि अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर यहां एक दुकान बनाई है, जो की तौल कांटे वाले व्यक्ति को किराए से दी गई है। जहां तौल कांटे की दुकान संचालित हो रही है। इतना बड़ा और पक्का अतिक्रमण होने के बावजूद भी अब तक जिम्मेदार अधिकारियों ने यहां कोई कार्रवाई नहीं की है।

बदल दिया नाली का स्वरूप…
गौर करने वाली बात यह है कि दीनदयाल रसोई के बाजू से एक नाली बहती है इसके स्वरूप को अतिक्रमणकारियों ने बदलकर घुमाते हुए, अतिक्रमण की जगह बनाई और उक्त जगह पर अतिक्रमण कर एक दुकान बना ली है और इस दुकान को किराए पर भी दे रखा है। सूत्र बताते हैं कि इसके लिए पूर्व में शिकायत हो चुकी है। लेकिन बावजूद इसके अब तक अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है..? अगर जांच की जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा..!

आखिर प्रशासन क्यों कर रहा है कार्रवाई से गुरेज..?
जिला प्रशासन लगातार छिंदवाड़ा में अतिक्रमण कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। शहर के फुटपाथ पर संचालित होने वाले फुटकर व्यापारियों को हटाया जा रहा है। ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते कई महत्वपूर्ण मार्गों को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। यह सिलसिला अनवरत जारी है। लेकिन इसके बाद भी एक बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि प्रशासन के अधिकारी इस तरह के बड़े और पक्के अतिक्रमणों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है, और अगर कार्रवाई करेगा तो कब करेगा- यह सवाल बरकरार है..?

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    four × 3 =