स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- नियमित खेल आयोजनों के साथ ही हमें पारम्परिक खेलों को भी महत्व देना होगा। भाजपा सरकार द्वारा लगातार प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किये जा रहे है जिसका परिणाम है कि शहर से लेकर गांवो तक खेलों को महत्व मिल रहा है और कई प्रतिभाएं उभरकर सामने आ रही है। यह बात सांसद बंटी विवेक साहू ने आदिवासी प्रिमियम लीग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित पुरूस्कार वितरण के दौरान कहीं। सांसद एवं महापौर ने विजेता टीम को 31,000 रु. एवं ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 21,000 रु. एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। बिरसा मुंडा 11 और परासिया 11 के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें परासिया 11 ने विजय श्री हासिल की।

सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान में चलने वाले 7 दिवसीय आदिवासी प्रीमियर लीग ए.पी.एल. 2025 में जिले के सभी ब्लाकों की टीमों ने इनर ग्राउंड में चलने वाले इस मैच में अपना हुनर दिखाया। इस दौरान बहुत से रोमांचक मैच देखने को मिले और ग्रामीण अंचलों में छुपी युवाओं की क्रिकेट के प्रति प्रतिभा देखने को मिली।
ज्ञात हो कि इस सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान में आयोजित किए गए आदिवासी प्रीमियर लीग ए.पी.एल. 2025 का उद्देश्य ही यही था कि ग्रामीण अंचलों के युवाओं की प्रतिभा को निखारने का एक मंच मिले जिसमें सभी समाजिक सम्मानित जनों का भरपूर सहयोग मिला इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज बिरसा मुंडा 11 और परासिया 11 के बीच खेला गया। जिसमें बिरसा मुंडा 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 162 रन बनाए वही परासिया 11 ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत लिया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के लाड़ले युवा सांसद आदरणीय विवेक बंटी साहू जी ने उपस्थित होकर सभी विजेता टीम परसिया 11 को 31,000रु. उपविजेता टीम को 21,000रु. एवं चमचमाती हुई ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इस दौरान इस प्रतियोगिता के संरक्षक महापौर विक्रम सिंह अहके, वरिष्ठ मार्गदर्शक अग्घन शाह उईके, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, इस प्रतियोगित में अहम भूमिका निभाने वाले राघवेंद्र शाह उईके, सभापति अरुणा मनोज कुशवाह, सभापति प्रवीणा जगेंद्र अल्डक, पार्षद गया प्रसाद वाडिवा, भाजपा नेता रिज़वान कुरैशी, जयराम मरावी, एल. सी. मरावी, एस. बी. इवनाती, सुरेश कुमार परस्ते, सत्येंद्र सिंह मरकाम, आर.एस. उईके, सी बी उईके, विनोद कुर्राम, दिलीप उईके, कन्हैया लाल सीलू, बी डी भारती, संजय परतेती, हेमकरण शाह तिरगाम, अनिकेत अहके, अभिषेक पंद्रे, डॉ. भानु प्रताप, डॉ. धर्मेंद्र मरावी, आतिश ठाकरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, भाजपा युवा नेता विश्वेंद्र बैस, महेश सराठी, आशीष सलामें, श्याम इनवाती, वीर उईके सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    nine + 10 =