ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़ 9425391823
स्टेड डेस्क
छिन्दवाड़ा : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिन्दवाड़ा के विधायक कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने गत दिवस छिन्दवाड़ा जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में ओला वृष्टि से हुयी छति की भरपाई के लिए म.प्र. शासन एवं जिला प्रशासन से किसानों को तत्काल राशि प्रदान करने की मांग की है।
गौरतलब है कि गत दिवस जिले के विकासखंड अमरवाड़ा के ग्रामीण अंचल पिपरिया राजगुरु, कोपाखेड़ा, चनेरी, सातिवाड़ा शारदा, बडगांव, सिंगोड़ी सहित विकासखंड पांढुर्ना व परासिया के अनेकों ग्रामों में ओलावृष्टि से गेहूं की खड़ी फसल क्षतिग्रस्त हुई है। बेमौसम आई इस आफत की बारिश व ओलावृष्टि की खबर मिलते ही कमलनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से तत्काल दूरभाष पर चर्चा कर विस्तृत जानकारी ली एवं क्षेत्रीय नेताओं से क्षतिग्रस्त फसलों के आंकलन में संबंधित अधिकारियों से तत्काल संपर्क करने के भी निर्देश दिया. कोरोना महामारी के चलते किसानों पर आई इस दोहरी मुसीबत पर चिंता व्यक्त करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने किसानों से धैर्य एवं संयम बनाये रखने की अपील करते हुये कहा है कि वे इस आपदा के दौर में उनके साथ खड़े है, नेता द्वय ने जिला प्रशासन व मध्यप्रदेश शासन से अपील की है कि वे ओला प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करवाकर पीड़ित किसानों को मुआवजे के रूप में राहत राशि प्रदान करनें हेतु पहल करें।