स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – जानलेवा कफ सिरप कोल्ड्रिफ पीने से छिंदवाड़ा में लगातार 10 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है. इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों की मौत में सरकारी सिस्टम की लापरवाही की ओर इशारा किया है. मंत्रालय द्वारा बीते दिन जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया की शुरुआत में मौतों को संक्रमण जनित बुखार समझा गया था, जांच में केवल एक मामला पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद सैंपल तमिलनाडु भेजने में 10 15 दिन लग गए. पहले बच्चे की मौत 4 सितंबर को हुई, जबकि तमिलनाडु से जांच रिपोर्ट 4 अक्टूबर को आई. मंत्रालय ने कहा कि अगर अगस्त में ही रिकॉल किया गया होता, तो 7 से 8 बच्चों की जान बच सकती थी. सीडीएससीओ ने भी माना कि राज्य स्तर पर रैपिड अलर्ट सिस्टम “स्लीप मोड” में था..?

इधर इस पूरे मामले में छिंदवाड़ा के परासिया थाना में इस जानलेवा कफ सीरप बनाने वाली श्रीसन कंपनी और परासिया के डॉक्टर सहित अन्य पर एफ आई आर दर्ज की गई है. जिसमें डॉक्टर को बीती रात छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपाल चौक से गिरफ्तार कर लिया गया है….


Sp की स्पेशल टीम ने राजपाल चौक से आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी क़ो देर रात गिरफ्तार किया है… बताया जाता है कि उक्त डाक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया गया है. अब पुलिस और प्रशासन इस दर्दनाक और गंभीर मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच में जुटा हुआ है. वही इस जानलेवा कफ सिरप से पीड़ित अन्य बच्चों का उपचार नागपुर में चल रहा है…

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    nineteen + 10 =