छिंदवाड़ा के परासिया विधानसभा क्षेत्र में बीते चंद दिनों में 10 बच्चों की कफ सिरप पीने से हुई मौत के बाद, क्षेत्र में ख़ौफ का माहौल व्याप्त है। इसको लेकर जहां राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी की है तो वहीं, केंद्र सरकार ने कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं… लेकिन इसके साथ ही छिंदवाड़ा की राजनीति गरमा गई है और अब कांग्रेस मैदान में उतरने जा रही है… 6 अक्टूबर को छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस फवारा चौक स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर इस घटना को लेकर अनशन पर बैठने जा रही है कांग्रेस ने लगातार हो रहे बच्चों की मौत को लेकर भाजपा पर प्रहार किया है साथ ही जिला प्रशासन स्वास्थ महकमें पर लापरवाही के आप भी लगाए हैं…जिसको लेकर कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा पर आरोप लगाए हैं साथ ही अनशन की घोषणा भी की है, कांग्रेस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में क्या कहा आगे पढ़ें…
स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – एक-एक कर परासिया क्षेत्र में 10 मासूम बच्चों ने दम तोड़ दिया। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है फिर भी ना भाजपा की सरकार जागी, ना ही प्रशासन..! केवल कार्रवाई की खानापूर्ति होती रही। केन्द्र और राज्य की स्वास्थ्य टीम ने भी कागजी लीपापोती कर दी। नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती बच्चों की भी आज तक प्रदेश सरकार ने सुध नहीं ली। लगातार बच्चों की मौत और सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ 6 अक्टूबर दिन सोमवार को कांग्रेस छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित फव्वारा चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष अनशन पर बैठेगी।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को कांग्रेस के समस्त विधायक व कांग्रेस के समस्त मोर्चा, संगठन, समस्त अनुसांगिक संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता फव्वारा चौक पर गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक अनशन पर बैठेंगे। श्री ओकटे ने कहा कि भाजपा बच्चों की मौत पर पूरी तरह असंवेदनशील है। नागपुर में जिन बच्चों का इलाज चल रहा है उसका पूरा खर्च उनके परिजन उठा रहे। प्रदेश सरकार ने अभी तक उनकी सुध नहीं ली। ऐसी निकृष्ट सरकार को सत्ता की नींद से जगाने के लिए समस्त कांग्रेसजन एकजुट होकर अनशन पर बैठेंगे।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823









