स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- भाजपा के भ्रष्टाचार से दवा जहर में तब्दील हो गई जिसने जिले के 21 मासूम बच्चों की जिदंगी छीन ली। एक-एक कर बेटे-बेटियों की जानें जाती रही और जिम्मेदार सोते रहे। उक्तशय का समाचार जारी कर कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस ने अनेकों बार जगाने का प्रयास किया फिर भी निष्ठुर सरकार नहीं जागी। जब जागी तब तक बहुत देर हो चुकी थी, क्योंकि कई माताओं की गोद सूनी हो चुकी थी। सरकार को सदबुद्धि देने व दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करने जिला मुख्यालय सहित समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर कैंडल मार्च निकाला गया।

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने मासूम बच्चों के असमय निधन पर गहन दुख व्यक्त करते हुए इस दुखद घड़ी में दिवंगत बच्चों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने व परिवारजनों को संबल प्रदान करने हेतु कांग्रेस परिवार को साथ खड़े रहने कहा। जिला मुख्यालय पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सर्वप्रथम परासिया रोड स्थित षष्ठी माता मंदिर में सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस के समस्त विभाग, प्रकोष्ठ अनुसांगिक संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। सभी ने माता रानी से प्रार्थना की, कि मप्र की भाजपा सरकार को सदबुद्धि दें ताकि वह समय पर जनहितैषी निर्णय लें साथ ही जनता की सुरक्षा को लेकर गम्भीर रहें।
सदबुद्धि यज्ञ के उपरांत समस्त कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता माता मंदिर से कतारबद्ध होकर हाथों में मोमबत्ती लेकर मार्च करते हुए अम्बेड़कर चौराहा पहुंचेंगे। यहां से भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष से होते हुए फव्वारा चौक पहुंचकर यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा दो मिनट का मौन धारण कर कैंडल रखकर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि व दिवंगत बच्चों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की। इलाजरत बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की। कांग्रेसजन हाथों में बेपरवाह सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे के पोस्टर हाथों में लिए। स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की।
जिला मुख्यालय सहित समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर निकाले गए कैंड मार्च में समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, कांग्रेस के समस्त अनुसांगिक संगठन के जिलाध्यक्ष, विधानसभा के प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष, पर्यवेक्षक, कांग्रेस के समस्त विभाग व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित कांग्रेस के परिवार के प्रत्येक सदस्य व आम नागरिक कैंडल मार्च में शामिल हुए।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823









