स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा में जहरीले सिरप से अब तक 25 बच्चों की असामयिक मौत हो गई है। जिसको लेकर जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा अध्यक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश सरकार की कार्य प्रणाली और स्वास्थ्य मंत्रालय पर लापरवाही के आरोप लगाने के साथ ही कई सवाल खड़े किए हैं। तो वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें मुआवजा की घोषणा की। इधर नागपुर में जिन बच्चों का इलाज चल रहा है उनका इलाज का पूरा खर्च मध्य प्रदेश शासन द्वारा उठाए जाने की घोषणा की है। आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे हैं जिसको लेकर छिंदवाड़ा सांसद विवेक साहू ने आज पत्रकार वार्ता कर कहा कि जिल्लेइलाही शेख कमलनाथ को एक महीने बाद छिंदवाड़ा आने की फुर्सत मिली है…

छिंदवाड़ा सांसद ने उक्त बयान पत्रकार वार्ता आयोजित कर दिए हैं। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा वालों से कमलनाथ को नाम शोहरत दौलत सब कुछ मिला लेकिन वे छिंदवाड़ा की इस दुखद घड़ी में दुबई से ट्वीट करते रहे। उन्होंने ट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश सरकार पर तो लगाए,  लेकिन जहरीली सिरप का निर्माण तमिलनाडु की फैक्ट्री में होता रहा और उन्होंने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ कुछ भी नहीं बोला... उन्होंने कहा कि एक महीने बाद छिंदवाड़ा आने पर कमलनाथ पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे, लेकिन वहां भी उन्होंने उनका अपमान किया.! वे उन परिवारों के घर नहीं पहुंचे बल्कि सभी पीड़ितों को एक जगह इकट्ठा करवाया। सांसद ने कहा कि कमलनाथ अपने आप को राजा समझते हैं। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का इलाज नागपुर में चल रहा है उनका पूरा खर्चा मध्य प्रदेश सरकार उठा रही है और मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि इलाज में किसी भी किस्म के पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी। सांसद ने बताया कि जिन भी बच्चों का निधन हुआ है उनको सरकार राशि दे रही है। सांसद ने कहा कि बच्चों की मौत पर कांग्रेस राजनीति कर रही है यह दुखद है। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में दो कांग्रेस चल रहे हैं एक कमलनाथ कांग्रेस तो दूसरी जीतू कांग्रेस....

सेंट्रल निधि के लिए लिखेंगे पत्र…
जहरीले सिरप से छिंदवाड़ा में हुई 25 बच्चों की मौत पर जहां प्रदेश सरकार ने चार-चार लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है। वहीं सेंट्रल से सहायता राशि दिलाए जाने के सवाल पर सांसद ने कहा कि सेंट्रल निधि के लिए वे पत्र लिखेंगे और मांग करेंगे कि हर बच्चा जिसकी मौत हुई है उसके परिजनों को सहायता राशि दी जाए।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    1 × four =