स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- इन दिनों छिंदवाड़ा और सौंसर में जुंआ फड़ सजाने की होड़ लगी हुई है। इधर सौंसर में बेधड़क संचालित हो रहे बड़े फड़ की चर्चा अब आम हो गई है। इस फड़ पर कार्रवाई न होने से सौंसर जुंआरियों का मरकज़ बना हुआ है। यही हाल छिंदवाड़ा में संचालित हो रहे फडों का है। इधर पुलिस बड़े मगरमच्छों को छोड़ छोटे जुंआ फड़ों पर नाममात्र की कार्रवाई कर खानापूर्ति में लगी हुई है।

चांद थाना पुलिस ने क्षेत्र के बारी गांव में कार्रवाई करते हुए 9 जुआरियों को दबोचा है जिनके पास से 31 हजार 320 रुपए की राशि जप्त की गई है साथ ही 8 मोबाइल फोन और 4 बाइक जप्त की गई है। सभी पर जुंआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। लेकिन पुलिस की हर कार्रवाई के साथ ही आम जन में यह चर्चा शुरू हो जाती है कि…

पुलिस हमेशा छोटे जुंआ फड़ पर कार्रवाई करती है और बड़े जुंआ संचालकों पर कार्रवाई नहीं होती है। इधर सौंसर क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं बड़े जुंआ फड़ की चर्चा अब पांढुर्णा जिले सहित छिंदवाड़ा जिले में भी आम हो गई है। यहां बड़ी संख्या में जुंआरी पहुंच रहे हैं और प्रतिदिन लाखों के दांव लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर पूर्व में भी कई समाचार प्रकाशित हो चुके हैं लेकिन अब तक कार्रवाई शून्य है..? देखना यहा होगा कि सौसर पुलिस कब ऐसे जुंआ फड़ों पर कार्रवाई करती है। इधर छिंदवाड़ा के विभिन्न ग्रामीण अंचल और शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रहे बड़े जुंआ फड़ों पर भी कार्रवाई का इंतजार है..!

KBP NEWS.IN
9425391823

संपादक – जाहिद खान

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    4 × five =