स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा की द्रष्टि से सम्पूर्ण जिला छिंदवाड़ा हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग, लगातार खाद्य प्रतिष्ठानो के निरीक्षण एवं नमूने जुटा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा द्वारा परासिया एवं चांदामेटा क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में दर्जनों स्वीट और डेली नीड्स की दुकानों से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए हैं। यहां की पीयूष स्वीट्स एंड डेली नीड्स, होटल जैनसन अन्य संस्थानों का निरीक्षण किया गया। इसी बीच परासिया की दो दुकानों का निरीक्षण कर प्रतिष्ठान का लाइसेन्स पुनः बहाल किया गया। परासिया क्षेत्र में जांच के दौरान वाहन को रोका गया एवं उसमें रखी हुई खाद्य पदार्थ सोन पापड़ी का नमूना जांच हेतु लिया गया।

अमरवाड़ा से भी सैंपल लिए…
इधर खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज घाघरे द्वारा अमरवाड़ा क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा होटल और किराना दुकानों का निरीक्षण एवं नमूना कार्य किया गया। श्री महालक्ष्मी होटल से खाद्य पदार्थ मिल्क केक,खोवा, नमकीन एवं फेनी तथा नेमा स्वीट्स से खाद्य पदार्थ पेड़ा एवं नमकीन का नमूना जांच हेतु लिया गया।

पांढुर्णा में भी कार्रवाई…
रूपराम सनोदिया द्वारा पांढुर्णा क्षेत्र से रिलायंस रिटेल लिमिटेड स्मार्ट बाज़ार से गुलाब जामुन, रसगुल्ला, ड्राई लड्डू और बेसन लड्डू के 4 नमूने योगेश फूड्स मिल्क का नमकीन सेव के दो नमूने एवं पुरोहित बीकानेर मिष्ठान कुंदा स्वीट्स एवं मिल्क केक दो नमूने लिये गए।

तामिया में भी कार्रवाई…
श्रीमती संध्या मार्को द्वारा तामिया क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें कर्मा इंदौर स्वीट्स से मिठाई एवं नमकीन के 2 नमूने लिए गए एवं राजेश स्वीट्स से 03 नमूने नमकीन, दूध बर्फी एवं मिठाई के रमेश गिरी होटल से मगज लड्डू का नमूना एवं पांडू पिपरिया स्थित अंजली भोजनालय से जलेबी एवं नमकीन का नमूना लिया गया।

निरीक्षण कार्यवाही के दौरान मावा, मिठाई, नमकीन, फेनी, सोनपापड़ी के 23 नमूने संग्रहीत किए जोकि परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे है । जिनकी रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत की जावेगी।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    5 + fifteen =