ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़, 9425391823
स्टेड डेस्क- इन दिनों कोरोना वायरस और टोटल लॉक टाउन के चलते सोशल डिस्टेंस, आइसोलेशन, सैनिटाइजेशन, सामाजिक प्रशासनिक अपील का दौर चल रहा है. देश एक भयंकर लाइलाज वायरस से लड़ रहा है-जूझ रहा है. तो वहीं राजनीतिक गलियारेे से एक गंभीर आरोप वाली खबर भी उभर कर आई है. दरअसल यह खबर मध्यप्रदेश के मंदसौर से है जहां भाजपा नेता हरदीप सिंह डंग केे नेतृत्व में सदस्यता अभियान के आरोप कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे हैैं. कांग्रेस ने उक्त आशय का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है कि लोग कोरोनावायरस से मर रहे हैं और ऐसेे में मंदसौर के बीजेपी नेता रैली निकालकर भाजपा का सदस्यता अभियान चला रहे हैं . क्या लॉक डाउन, कर्फ्यू, सोशल डिस्टेंसिंग केवल गरीबों के लिए है. कांग्रेस ने आरोप लगा कर उक्त नेता को देशद्रोही बताते हुए एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है.
हालांकि कांग्रेस ने इस ट्वीट में भाजपा नेता का भीड़ के साथ घूमते हुए फोटो भी वायरल किया है. जिसमें भाजपा नेता ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं ने भी मास्क पहना हुआ है. ट्वीट में ऐसी तीन फोटो वायरल की गई है जिसमें एक फोटो में जनता से अभिवादन करते हुए दूसरी फोटो में भी जनता से रूबरू होते हुए, दोनों ही फोटो में नेताजी अच्छी खासी भीड़ लिए घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं तीसरी फोटो में यह दर्शाया गया है कि नई सदस्यता लेने वाले सदस्य को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है.
यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि दो फोटो में यह स्पष्ट नहीं होता है कि वह सदस्यता अभियान चला रहे हैं? यह भी हो सकता है कि वह कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में छूट के दौरान जनता के बीच सुविधाओं की जानकारी लेने पहुंचे हों. लेकिन यदि वे यह कार्य करने भी निकले हैं तो भी वे गलत हैं….? उन्हें इतनी गैर जिम्मेदारी के साथ भीड़ लेकर नहीं चलना चाहिए…? वहीं तीसरी फोटो जिसमें फूल माला पहनाई गई है इसकी पुष्टि फिलहाल हम नहीं कर सकते, यह कांग्रेस का पार्टीगत आरोप है…!
बाहरहाल मध्य प्रदेश कांग्रेस का यह आरोप काफी गंभीर है एक जनप्रतिनिधि टोटल लॉक डाउन जैसी विषम परिस्थिति में इस तरह से गैर जिम्मेदाराना, सरकार- शासन के निर्देशों के विरुद्ध काम करता है, तो निश्चित रूप से ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही होना चाहिए. चाहे वह किसी भी दल या तबके से ताल्लुक रखता हो? क्योंकि इस तरह की गंभीर लापरवाही से पूरे देश को दो चार होना पड़ेगा जिसके परिणाम भी गंभीर हो सकते हैं?
प्रदेश कांग्रेस का ट्विट
ये क्या है शिवराज जी..! लोग मर रहे हैं और बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही है..? मंदसौर के बीजेपी नेता हरदीप सिंह डंग कोरोना के बीच रैली निकालकर भाजपा का सदस्यता अभियान चला रहे हैं। —क्या लॉकडाउन, कर्फ़्यू और सोशल डिस्टेंसिंग केवल ग़रीबों के लिये है..? इस देशद्रोही पर एफआईआर हो।