ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ, 9425391823
स्टेड डेस्क
छिंदवाड़ा:- जिले के सांसद नकुलनाथ के इस आव्हान पर कि कोई भी गरीब भूखा न सोये आज तीसरे दिन भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सम्पूर्ण उत्साह व समर्पण के साथ नगर के वार्ड क्रमांक 11, 13 व 14 इंदिरा नगर, चूना भट्टा, वंशकार मोहल्ला व लालबाग क्षेत्र में घर-घर पहुँच कर भोजन के पैकेट वितरित किये, सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार भोजन वितरण का यह कार्य कोरोना से जारी इस लड़ाई में परिस्थितियां सामान्य होने तक जारी रहेगा, साथ ही सांसद नकुलनाथ ने कहा है कि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड है उन्हें तो जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार मुफ़्त में राशन प्रदान किया जायेगा इसके अलावा जिन गरीब परिवारों के पास राशनकार्ड नहीं है उन्हें भी जिला प्रशासन मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाये।
जानकारी देते हुए सांसद कार्यालय प्रेस समन्वयक राजेंद्र राही मिश्रा ने बताया कि जिला, प्रदेश व देश में लॉक डाउन जनता कर्फ्यू जारी है, इस कारण दैनिक मजदूरी व अन्य चिल्लहर फुटकर काम करने वाले गरीब मजदूर अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते है, उनके भोजन व चाय- पानी के व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील सांसद नकुलनाथ ने संगठन के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे इस संकट काल में हर गरीब के दरवाजे तक पहुंच कर उनकी समस्याएं सुने व भोजन प्रदान करे।
दूरदर्शी सांसद नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिये हैं कि वे कोरोना वायरस से बचने के लिये आमजन को आवश्यक सुझाव भी बताये और उन्हें अफवाहों से सावधान रहने की बात भी समझायें। आज तीनों वार्डों में कार्यकर्ताओं ने भोजन वितरण के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक सलाह भी दी।
पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने दिये एक लाख:- कोरोना वायरस से जारी इस जंग में होने वाले आवश्यक व्यय के लिए पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने एक लाख रुपये दान स्वरूप देने की घोषणा की है। झुग्गी बस्ती में भोजन वितरण के पश्चात उन्होंने दीनदयाल रसोई योजना का निरीक्षण भी किया।
सर्कस के कलाकारों से मिले कांग्रेसजन:- नगर में अपने प्रदर्शन के लिए आये एशियाड सर्कस के लगभग सौ कलाकार व कर्मचारियों की परेशानियों का आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जायजा लेते हुए अपने वरिष्ठ नेताओं को परिस्थितियों से अवगत कराया। सर्कस परिसर में पहुंचकर कांग्रेसजन ने उन्हें यथासंभव मदद दिये जाने की बात कही।
नगर में आज तीनों वार्डों में भोजन के पैकेट वितरित करते समय पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, आसिफ खान बंटी, पंकज शुक्ला, असगर वसुअली, रामकिशन पहाड़े, अन्नू अरोरा, राशिद खान, जय सक्सेना, मिराज उद्दीन कुरेशी, सुनील डेहरिया, छोटू पाल, अनवर खान, गौरा ठाकुर सहित तीनों ही वार्डों के कार्यकर्ता एवं आम नागरिकजन उपस्थित हुये तथा सभी ने सांसद नकुलनाथ की इस पहल का स्वागत किया।