जाहिद खान, एडिटर इन चीफ़ 9425391823

स्टेड डेस्क- कोरोना वायरस के भयंकर संक्रमण को देखते हुए जहां पूरा देश टोटल लॉक डाउन कर दिया गया है, तो वही एक गांव ऐसा भी है जहां के लोगों ने गांव में प्रवेश की चारों सीमाओं को सील कर दिया है. मतलब यह कि गांव टोटल लॉग डाउन है… ना इस गांव के अंदर कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश कर सकता है, और ना ही गैर जरूरत पर गांव से कोई बाहर जा सकता है…. यहां ग्रामीण 1 किलोमीटर की परिधि पर सड़क पर पत्थर रखकर और रस्सी बांधकर बाहरी व्यक्तियों को वहीं रोक रहे हैं. यहां के लोगों ने सड़क पर भी स्पष्ट लिखवा दिया है कि बाहरी व्यक्तियों का गांव में आना मना है…


दरअसल यह अनोखा प्रयोग छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा विधानसभा अंतर्गत आने वाले गांव बिंदरई के लोगों के द्वारा किया जा रहा है. आपको बता दें यह गांव छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर है. पूरी तरह से lockdown का पालन करते हुए, ग्राम की सीमा सील की गयी है. जिसमे रोड पर लिखा गया है ग्राम में बाहरी लोगों का आना माना है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के निर्देश अनुसार हमने गांव के चारों तरफ एक किलोमीटर के दायरे में यह सीमा बनाई है और हम लोग मास्क लगाकर यहां ड्यूटी निभा रहे हैं ताकि हमारा गांव कोरोनावायरस जैसे संक्रमण से सुरक्षित रहे. यह गांव पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गया है. इस कार्य में ग्रामीणों के सहयोग के लिए सरपंच घनश्याम कमरे सचिव अरविन्द यदुवंशी ग्राम कोटवार दिलीप सुरेश व आशिष भारद्वाज, नितिन राजपूत,विपुल भारद्वाज शुभम राजपूत,शैलेष भारद्वाज,व संतोष झड़बड़े उपस्थित रहे.

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    3 × 4 =