ज़ाहिद खान, 9425391823

छिंदवाड़ा- जिले के लिए यह एक सुखद ख़बर है कि कल अमन कॉलोनी की मस्जिद से जिन 9 लोगों के सैंपल जांच कराए गए थे सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
एस डी एम अतुल सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन उक्त नो जमातीयों को अस्पताल में जांच के लिए लाया गया था, क्योंकि यह लोग छत्तीसगढ़ कोरबा से यहांं जमात में आए थे इस दौरान लॉग डाउन के चलते वे वापस नहीं जा पाए थे सूचना मिलने पर उन्हेंं लाया गया प्राथमिक जांच में सभी स्वस्थ पाए गए किंतु एहतियात के तौर पर कलेक्टर के निर्देशन पर ब्लड सैंपल जबलपुर भेजे गए थे रिपोर्ट में सभी कोरोना नेगेटिव हैं

वहीं इसकी सूचना सोशल मीडिया पर देते हुए तहसीलदार महेश अग्रवाल ने बताया कि छिंदवाड़ा में कल 9 व्यक्तियो के कोरोना सम्बंधित जाँच सैम्पल लिए गए थे। जिन्हें अमन कॉलोनी की एक मस्जिद से सैम्पल लिए गए थे।सभी के जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

एसडीएम की अपील

कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते देश में टोटल लॉक डाउन चल रहा है इस संबंध में एसडीएम अतुल सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि शहर को और जिले को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने में सहयोग करते हुए अपने घरों में रहे, साथ ही अपने घर परिवार में या आस पड़ोस में कोई भी बाहरी व्यक्ति या समूह रुका हो तो इसकी सूचना तत्काल दें, ताकि समय रहते उन्हें उचित उपचार और उनका स्वास्थ्य परीक्षण हो सके।

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    one × five =