ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़, 9425391823
स्टेड डेस्क- मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की चिंता के बीच एक और गंभीर खबर सामने आई है. जहां प्रदेश इस संक्रमण से ग्रसित मरीजों के ग्राफ में अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है तो वहीं प्रदेश स्तर के एक आईएएस अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इस खबर से हड़कंप मच गया है. इस आईएएस अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिन्हें आइसोलेशन के लिए भोपाल अस्पताल में रखा गया है. चिंता की बात तो यह है कि इस आईएएस अधिकारी के कंधों पर मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कारपोरेशन की जिम्मेदारी है. ऐसे में अब प्रशासन यह पता लगाने में जुट गया है कि आखिर कैसे यह अधिकारी संक्रमण की चपेट में आ गए. लेकिन इन सबके बीच शासन लगातार इस मामले को दबाने में जुड़ा हुआ है नुमाइंदे कुछ भी कहने को तैयार नहीं, आखिर क्यों छिपाया जा रहा है? कुछ मेडिकल ऑफिसर्स का कहना है कि हम दोबारा से उनका सैंपल जांच के लिए भेज रहे हैं.
दरअसल मप्र में एक आईएएस के कोरोना पाॅजीटिव मिलने से सारा महकमा चिंतित है. मप्र के स्वास्थ्य विभाग में डायरेक्टर के पद पर पदस्थ 2011 बैच के आईएएस को तीन दिन से बुखार था. उनकी रिपोर्ट में वे कोरोना पाॅजीटिव पाए गये हैं. मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कारपोरेशन के एमडी है.
लगातार प्रिकॉशन में रहने के बाद भी संक्रमण की चपेट में आ गए यह एक गंभीर और चिंताजनक बात है. इसलिए आईएएस अधिकारी का गुप्त रूप से इलाज किया जा रहा है साथ ही प्रशासन अब के संक्रमित होने के कारणों का पता लगाने के साथ ही, उनसे जुड़े लोगों की भी जांच करा रहा है.