ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़ 9425391823
स्टेड डेस्क- छिंदवाड़ा में बीते 2अप्रैल को इंदौर सेल टैक्स विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके ब्लड सैंपल जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जहां से उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद से सेल टैक्स के कर्मचारी का इलाज चल रहा था, किंतु 4 अप्रैल के तड़के उनकी मौत हो गई. जिसकी पुष्टि एडीएम श्री बाथम द्वारा की गई है.
गौरतलब हो कि उक्त मृतक के पिता की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है जिन्हें आइसोलेट किया गया है. लेकिन इन सबके बीच डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ के हाथ-पैर फूल गए हैं. जिनके पास सेल टैक्स कर्मचारी का इलाज चल रहा था. दरअसल मृतक 19 मार्च को इंदौर से छिंदवाड़ा आया था. वह इंदौर में सेल टैक्स विभाग का कर्मचारी है छिंदवाड़ा में अपनी बहन के घर मैं ठहरा हुआ था. जहां उसे 9 दिन पहले सर्दी खांसी जुकाम के लक्षण दिखाई दिए थे, इसलिए वे छिंदवाड़ा के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहा थे. लेकिन जैसे ही मृतक की कोरोना पॉजिटिव और उसके बाद मृत्यु होने की खबर फैली, वैसे ही उक्त निजी अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ भी आइसोलेट हो गया है. वहीं एक निजी क्लीनिक में भी मृतक ने जांच करवाई थी उसके बाद वहां के चिकित्सक भी क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. एडीएम छिंदवाड़ा के मुताबिक मृतक छिंदवाड़ा में रहने के दौरान कई लोगों से मिला था एवं अपने रिश्तेदारों के घर भी गया था इसलिए हम सभी को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन करेंगे और सभी के सैंपल जांच के लिए भेजेंगे.