ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़ 9425391823

स्टेड डेस्क- छिन्दवाड़ा जिले के संवेदनशील सांसद नकुलनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीरता को देखते हुये, जिला चिकित्सालय को जीवन वर्धक उपकरण दो वेंटिलेटर सांसद निधी से प्रदान किये है, यह दोनों ही वेंटिलेटर जिला अस्पताल पहुंच चुके है। कोरोना या अन्य किसी बीमारी के चलते बीमार व्यक्ति को अंतिम सांस तक स्वस्थ बनाने में वेंटिलेटर का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सांसद नकुलनाथ की दूरदर्शिता एवं अपने जिले वासियों को सम्पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने में यह सांसद का उल्लेखनीय प्रयास है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा एवं सहमति के उपरांत नकुलनाथ ने यह अतिआवश्यक सेवा प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करायी है।

जानकारी देते हुए सांसद कार्यालय पर समन्वयक राजेंद्र राही मिश्रा ने बताया कि जिले में लॉकडाउन की स्थिति बनते ही सांसद ने सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए अपने प्रयास प्रारंभ कर दिये थे। जिला प्रशासन एवं अन्य सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं से वे नियमित संपर्क बनाये हुये हैं। कांग्रेस संगठन के सभी विधायक, पदाधिकारी व समर्पित कार्यकर्ता नकुलनाथ के निर्देशानुसार अपने अपने क्षेत्रों में सावधानी सुरक्षा व निर्धारित नियमों का पालन करते हुये अपनी सेवायें दे रहे है। आम जन द्वारा समस्या की जानकारी दिये जाने पर प्रशासन को तत्काल सूचित कर समस्या के निराकरण के प्रयास किये जा रहे हैं।

नकुल नाथ ने जनता से घरों में रहने की अपील


सांसद नकुलनाथ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए आमजन से अपील की है कि वे सभी अपने अपने घरों पर रहें और अपने परिवार सहित अपने आस पड़ोस को भी सुरक्षित करें। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जावेगी। वे प्रशासन से निरंतर संपर्क बनाये हुये है और हर परिस्थिति में हर समय वे आम जन के साथ है।

नकुल नाथ ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य

कर्मियों की सराहना
सांसद नकुल नाथ ने इस आपदाकाल में कोरोना को हराने के लिये दिन रात जूझ रहे सभी चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन व स्वास्थ्य कर्मियों सहित सभी सेवकों से साहस और त्याग की प्रशंसा करते हुये उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है।

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    12 − 8 =