ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़ 9425391823

छिंदवाड़ा के नए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज कार्यभार संभाल लिया है जॉइनिंग के साथ ही उनकी सक्रियता दिखाई दी, उन्होंने कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी लेते हुुुए अधिकारियों से चर्चा की, साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर का भ्रमण भी किया और प्रवासी मजदूरों से बात भी की. यह सर्वविदित है कि पूर्व के कलेक्टर चेंबर से ही प्रशासनिक व्यवस्थाएं देख रहे थे, उन्हें शायद ही कभी जनता के बीच जाकर समस्याओं और व्यवस्थाओं से रूबरू होते हुए, देखा गया हो..? लेकिन लंबे समय बाद छिंदवाड़ा वासियों के लिए यह खबर परोसने को मिल रही है कि, छिंदवाड़ा कलेक्टर नगर भ्रमण पर हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि अब जिला प्रशासन चेंबर से नहीं… बल्कि सक्रियता से चलेगा….!

प्रवासी मजदूर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में मिलने वाले भोजन की जानकारी लेते हुए नवागत कलेक्टर

स्टेड डेस्क- नवागत कलेक्टर एस.के. सुमन ने आज शाम मानसरोवर कांप्लेक्स के पीछे स्थित आदिवासी छात्रावास में महाराष्ट्र से छिंदवाडा में आये 35 प्रवासी मज़दूरों की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने उनके रुकने की व्यवस्था के साथ भोजन व उसके गुणवत्ता को भी देखा, साथ ही प्रवासी मजदूरों से व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा भी की।

अधिकारियों के साथ सेंटर का भ्रमण करते कलेक्टर एसके सुमन

अवसर पर पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ,अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम, नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही, एसडीएम अतुल सिंह तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एन एस वरकड़े सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    twelve + 1 =