ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़, 9425391823
स्टेड डेस्क- छिंदवाड़ा में एक व्यवसाई ने अपने निजी व्यापारिक कांप्लेक्स के किरायेदारों को लॉक डाउन के दौरान बंद रही दुकानों का किराया माफ कर दिया है उनका यह निर्णय काबिले तारीफ है लेकिन देश प्रदेश सहित छिंदवाड़ा में लाखों ऐसे दुकानदार हैं जिन्हें लॉक डाउन के दौरान किराया ना दिए जाने का निर्देश सरकार द्वारा होना चाहिए? मगर इनसे दो महीने के लॉक डाउन के दौरान बंद दुकानों का किराया वसूला जा रहा है, विडंबना यह है कि किराया के साथ भारी भरकम बिजली के बिल भी मैसेज के माध्यम से मोबाइलों पर पहुंचाए जा रहे हैं। इससे साफ होता है कि जनता से हर चीज का टैक्स लेने वाली सरकार अब तक नहीं पिघली-मगर इस व्यापारी ने किराया माफ करके यह साफ कर दिया है कि, फिलहाल तो उनका दिल सरकार से भी बड़ा है…! अब देखना यह है कि सत्ता में बैठे नुमाइंदे व्यापारियों और दुकानदारों की समस्याओं की तरफ कब रुख करते हैं ? और कब दुकानदारों का किराया बिजली माफ करते हैं ?
शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं टैक्स अधिवक्ता नीरज लवाले द्वारा यह सराहनीय एवं अनुकरणीय पहल करते हुए ई एल सी चौक स्थित स्वयं के पारिवारिक स्वामित्व वाले पंकज प्लाजा और लवली व्यावसायिक कम्प्लेक्स के व्यापारियों का लॉक डाउन अवधि का दो माह का किराया माफ किया है। तत्सम्बन्ध में जानकारी देते हुए श्री लावले ने बताया कि, लॉक डाउन की अवधि के दौरान छिन्दवाड़ा सहित पूरे देश मे समस्त प्रकार की व्यापारिक गतिविधि ठप्प थी। इसी के चलते, पंकज प्लाजा कम्प्लेक्स और लवली कम्पलेक्स से जुड़े छोटे व मध्यम वर्गीय व्यापारी भाइयो का भी कामकाज बन्द था। इन सभी 15 व्यापारियों का दो माह की अवधि का किराया कुल राशि तीन लाख रुपए इनके द्वारा माफ किया गया है। हमें नाज़ है नीरज लवाले पर…
नीरज ने की शासन से अपील:- नीरज लवाले ने शासन से भी अपील की हैं कि वो भी इन व्यवसायियों का बिजली बिल माफ करके उन्हें राहत प्रदान करे, तथा पंकज प्लाजा और लवली कमर्सियल कम्प्लेक्स का दो माह का सम्पत्ति कर इत्यादि शुल्क भी माफ करे।