स्टेड डेस्क- कोनोरा संक्रमण से आज पूरा देश लड़ रहा है तो वहीं सेवा कर रहे सभी डॉक्टर पुलिस नर्स कोटवार मीडिया कर्मी अपनी जान की परवाह करे बगैर दुसरो की जान बचाने में लगे हुए हैं और पुलिस दिन भर रोड में खड़े होकर अपनी ड्यूटी कर फर्ज निभा रहे हैं। इसी के चलते सिंगोड़ी पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक आदिल खान रोजे रखकर दिनभर ड्यूटी में तैनात रहकर अपना फर्ज निभा रहे हैं।
दरअसल कोरोना संक्रामक बीमारी के चलते पुलिस के द्वारा सिंगोड़ी चौकी के सामने एवं बस स्टैंड मेन रोड व रजोला मार्ग में वेरीकेट लगाकर वाहर से आने जाने वालों बाईक चालकों और बडे वाहनो से लगातार पूछताछ कर रही है। ताकि कोरोना रूपी इस महामारी से बचा जा सके। इसी के चलते सिंगोड़ी चौकी में पदस्थ आरक्षक आदिल खान जो कि चिलचिलाती धूप में रोजे रखकर बस स्टैंड चौकी में ड्यूटी कर अपना फर्ज वीर कोरोना योद्धा के रूप में निभाते हुए देश की सेवा करते हुए नजर आ रहे है।
आपको बता दें कि चिलचिलाती धूप उमस भरी गर्मी आरक्षक रोजा रखने के साथ-साथ नमाज भी अदा कर रहे हैं और सुबह शहरी करने के बाद नमाज अदा कर सुबह से ड्यूटी कर योद्धा का फर्ज निभा रहा है। आदिल भी अपने घर परिवार से दूर रहते हुए अपने माता पिता और भाई बहन से अभी तक नहीं मिले और न ही वह अपनी ड्यूटी को छोड़कर घर तक नही गए हैं। माता पिता और भाई बहन से फोन म़े बात करते हैं और 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी कर लोगों की रक्षा करने वाले ऐसी पुलिस कर्मी जिन्होंने अपनी नौकरी के दौरान सारे रिश्ते नाते को एक तरफ रख कर सिर्फ देश सेवा करने को ही अपना धर्म मानने का संकल्प लिया और लगातार हर समय सजग रहते हुए अपने नौकरी को ईमानदारी के साथ किया। समय पर भोजन मिल गया तो ठीक नहीं तो जैसा समय आया वैसे ही समय को गुजारा सिंगोडी में ही अकेले रहते हुए अपना काम स्वयं को करना है। किसी भी कार्य को करने के लिए कभी पीछे नहीं हटे ओर अपने फर्ज को वीर कोरोना योद्धा के रूप में निभाते हुए देश की सेवा करते हुए नजर आये ऐसे वीर योद्धाओं को सलाम।