• ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़ 9425391823
  • स्टेड डेस्क – कल पूरे देश में ईद का त्यौहार मनाया जाएगा, वहीं कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन में इस बार ईद की खुशी कुछ फीकी रहेगी… शासन के निर्देश अनुसार ईदगाह में ईद की नमाज अदा नहीं की जाएगी… ऐसे में नमाजियों की भीड़ ईदगाह ना पहुंचे, इस को ध्यान में रखते हुए छिंदवाड़ा में मिनहाज उल फुरकान वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने आमजन और समाज से अपील की है कि, कोई भी ईदगाह नमाज के लिए ना जाए, बल्कि अपने घरों में ही नमाज अदा करें…..
जानकारी देते हुए पूर्व सदर सोसायटी के अध्यक्ष हाजी रफ़ीक खान(दाएँ) सोसायटी सदस्य साज़िद खान ( बाएं)
  • सोसायटी के अध्यक्ष और छिंदवाड़ा अंजुमन कमेटी के पूर्व सदर हाजी रफीक खान ने इस काम का बीड़ा उठाते हुए मुस्लिम समाज में यह अपील कर रहे हैं, कि ईद सादगीपूर्ण अपने घर मे रहते हुए मनाएं.. ईद की नमाज़ घरों में ही अदा करें। श्री खान ने इस संक्रमण से बचे रहने और शासन की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करने की भी अपील की है… इस कार्य मे उनके साथ सोसायटी के सभी सदस्य जुटे हुए हैं…
  • क्योंकि आज चांद रात और कल ईद मनाई जानी है इसे दृष्टिगत रखते हुए वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य और अध्यक्ष मिलकर समाज को जागरूक करने का काम कर रहे हैं… अवसर पर पूर्व सदर हाजी रफीक खान ने अपील के साथ ही कोरोना योद्धाओं को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है … उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते छिंदवाड़ा में 5 से 6 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे, लेकिन छिंदवाड़ा प्रशासन स्वास्थ्य महकमा पुलिस महकमे की सजगता के चलते छिंदवाड़ा आज ग्रीन जोन में आ गया है, हम कोरोना योद्धाओं का तहेदिल से सुकरिया अदा करते हैं…. उन्होंने गुज़ारिश करते हुए कहा है कि समाज के लोग प्रशासन का सहयोग करते हुए ईद मनाए….

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    twenty − fifteen =