ज़ाहिद खान, 9425391823

स्टेड डेस्क- ग्रीन जोन वाले छिंदवाड़ा में कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है यहां अब तक 9 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। यह आंकड़ा आज के नए मरीजों को मिलाकर है। छिंदवाड़ा में आज 4 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की रिपोर्ट आई है वहीं इसके पहले 5 एक्टिव मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को देर रात आई जांच रिपोर्ट में 4 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं । इनमें से 2 मरीज पांढुर्णा के हैं और 2 मोहखेड के हैं। पांढुर्णा के दोनों मरीज चेन्नई से यहां पहुंचे हैं वहीं मोहखेड़ के 2 मरीज अहमदाबाद से लौटे हैं । इन्हें गत 28 तारीख को तहसील कोरनटाइन सेंटर से जिला अस्पताल लाया गया था जहां से इनकी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी। जांच रिपोर्ट आज आई है जिसमें यह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गौरतलब हो कि छिंदवाड़ा आइसोलेशन में पहले से ही 5 एक्टिव मरीज का इलाज चल रहा है इस तरह संक्रमण के कुल मिलाकर नो एक्टिव मरीज हो गए हैं। वही इन चारों मरीजों की उम्र 17 से 23 साल की है। जानकारों के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या आने वाले दिनों में बढ़ सकती है ऐसे में अब जिलावासियों को और भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। पांढुर्णा में इन दो मरीजों को मिलाकर कुल 3 संक्रमित अब तक हो चुके हैं यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़़ रही है। गौर करने वाली बात यह है कि संक्रमित पाए गए सभी मरीज जिले में लॉक डाउन के चलते आए हैं ऐसे में अब जिले के बाहर से या अन्य प्रदेशों से लौटे मजदूरों की नियमित जांच बहुत जरूरी हो गई है समय रहते यह कर लिया जाता है तो कोई भी संक्रमित व्यक्ति अन्य व्यक्तियों के संपर्क में नहीं आ पाएंगे, इससे संक्रमितों का आंकड़ा कम होगा।

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    18 − fourteen =