स्टेड डेस्क
छिंदवाड़ा – यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी की सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में उपलब्धियों के नए आयाम स्थापित कर विकास के चौतरफा रास्ते खोले है। देश की जनता को विकास की बयार नजर आ रही है लेकिन भ्रष्टाचार के बढ़ावे को ही विकास की संज्ञा देने वाले कांग्रेस के नेता मोतियाबिंद का शिकार हो गए है, लिहाजा उन्हें केन्द्र सरकार का विकास नजर नहीं आता । भाजपा के जनप्रिय जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू से विकास पर सवाल पूछकर कांग्रेस प्रवक्ता ‘‘खिसयानी बिल्ली खम्बा नोचे’’ की तरह व्यवहार कर रहे है।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष रिजवान कुरैशी ने उक्त आशय के बयान जारी करते हुए कहा है कि गत् वर्ष 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल का पदभार ग्रहण करने के बाद अपने निर्धारित एजेंडे के अंतर्गत गरीबों, दलितों, पिछड़ों, किसानों, महिलाओं एवं युवकों के समग्र कल्याण हेतु चलाई जा रही वरियता आधारित योजनाओं को पुनः विकास की तीव्र गति प्रदान की उनकी इन ऐतिहासिक उपलब्धियों पर पूरे देश को गर्व है । इन उपलब्धियों के साथ-साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से देशवासियों को बचाने की चुनौतियों का भी मोदी सरकार सफलतापूर्वक सामना कर रही है । जिस समय देश में कोरोना वायरस के संक्रमण ने अपने पैर पसारने शुरू किए थे दुर्भाग्य से उस समय पूरे देश में सिर्फ एक मात्र टेस्टिंग लैब था । मोदी सरकार द्वारा किए गए समुचित और सकारात्मक प्रयासों का नतीजा है कि आज देश में 500 से अधिक टेस्टिंग लैब में करीब 1 लाख टैस्ट रोजाना हो रहे है वहीं देष में 2 लाख किट प्रतिदिन निर्मित करने की क्षमता विकसित हो चुकी है । लाॅकडाउन के दौरान मोदी सरकार ने गरीबों, दलितों, पिछड़ों, महिलाओं, वृद्धों, भूमिहीनों के साथ-साथ अन्य नागरिकों को राशन, खाने-पीने का सामान, नगद सहायता राशि देने का काम किया है वहीं कोरोना योद्धाओं को भी हर प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है । सरकार के इस काम में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में जिले में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता दिन-रात जनता की सेवा में जुटे हुए है । मोदी सरकार सारी कठिन चुनौतियों से सफलता पूर्वक निपटने में सफल सिद्ध हो रही है । इन सबके बावजूद मोदी सरकार के एक वर्ष के बेहतरीन कार्यकाल पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता द्वारा सवालिया निशान लगाना उनकी भ्रमित मानसिकता का द्योतक है । रिजवान कुरैशी ने सैय्यद जाफर से छिंदवाड़ा के पत्रकारों के हवाले से यह पूछा है कि वे पिछले एक वर्ष से अधिक समय से प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता है लेकिन ऐसी क्या वजह रही कि छिंदवाड़ा जिले के स्थानीय पत्रकारों को दूर कर राजधानी के पत्रकारों को गले लगाने वाले सैय्यद जाफर ने कांग्रेस शासनकाल में एक बार भी जिले की तरफ ध्यान नहीं दिया वे ही आज जिले के विकास के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाते हुये अनर्गल आरोप प्रत्यारोप की राजनीति में उलझे हुए है । कांग्रेस शासनकाल के दौरान राजधानी में तबादला उद्योग की स्थापना कर समेकित बाल विकास योजना के तहत् विभाग में स्थायी नियुक्ति करने के मामले में भी उन पर सवालिया निषान लगते है । रिजवान कुरैशी ने सैय्यद जाफर को सलाह दी है कि वे विघ्न संतोषी तत्व की तरह व्यवहार न करते हुए सकारात्मक राजनीति करें ।