स्टेड डेस्क- छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे पैर पसारता जा रहा है यहां लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रहे हैं , तो वहीं मृतक आंकड़ा भी बढ़ गया है।
यहां अब मृतकों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है इसमें पूर्व में आए इंदौर सेल टैक्स डिपार्टमेंट में पदस्थ एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है वहीं दूसरी मौत छिंदवाड़ा जिले के उमरेड अंतर्गत आने वाले कुंडली गांव का बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह मृतक बीते 5 दिन पहले आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। जिसके बाद से उसका इलाज चल रहा था लेकिन लगातार संक्रमित युवक की हालत बिगड़ती रही और उसकी मृत्यु हो गई।
गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण छिंदवाड़ा में भी अपने पैर पसार रहा है यहां फिलहाल पॉजिटिव संख्या इस मृतक को मिलाकर 24 है। वहीं पूर्व कि हम बात करें तो पूर्व में भी एक मृतक और 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
हालांकि पूर्व के सभी पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में 23 मरीजों का उपचार आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य महकमे ने जिले की जनता से सावधानी बरतने और कोरोना से निपटने हेतु अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने की अपील की है।
ज़ाहिद खान, 9425391823