ज़ाहिद खान, एडिटर 9425391823
छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा के विधायक पूरे लॉकडाउन के दौरान छिंदवाड़ा नही आये।मजबूरी में जनता को लापता के पोस्टर लगाना पड़ा।नेता की पहचान दुख में होती है।ये अच्छी बात नही कि जनता को अपने नेता को बुलाने पोस्टर लगाना पड़े।जब मीडिया ने बात उठाई तो सुना है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा आये है। उक्त उद्गार राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने कहे, वे स्थानीय भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी। इसलिए वे भाजपा में आये है। उनकी दादी के साथ भी कांग्रेस ने ऐसा ही किया था। राज्यसभा सदस्य श्री सोनी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।प्रेस कांफ्रेस में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू, प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंशी ,ठाकुर दौलतसिंह ,विजय झांझरी ,नगराध्यक्ष रोहित पोफली,संदीपसिंह चौहान,अंकुर शुक्ला उपस्थित थे।