ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़ 9425391823
स्टेड डेस्क- सांसद नकुल नाथ आम नागरिकों के प्रति कितना लगाव रखते हैं इसका बड़ा उदाहरण आज तब देखने को मिला जब वे चौरई से ब्लॉक के अधिकारियों की बैठक लेने के बाद छिन्दवाड़ा लौट रहे थे. उन्होंने हाइवे पर घायल अवस्था में पड़े बाईक सवार को देख अपना काफ़िला रुकाया और घायल के पास जाकर उसका हाल चाल पूछ कर फौरन अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था बनवाई.
दरअसल सारा मामला तब का है जब वे चौरई विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक से लौट रहे थे, रास्ते में उन्हें के 1 बाइक सवार घायल अवस्था में दिखाई दिया जो चौरई की तरफ़ जा रहा था. सांसद नकुल नाथ ने अपना काफ़िला रुकवाया। कार से उतरे और सड़क के दूसरे हिस्से में पहुंचकर घायल से चर्चा कर हालचाल जाना. घायल को उन्होंने तत्काल चौरई अस्पताल पहुंचाया, साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि घायल को किसी भी तरह से मदद की जरूत पड़े तो तत्काल उन्हें सूचना दें.
गौरतलब हो कि छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चार दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे हुए हैं जहां वे कोरोना एवं किसानों की एवं अन्य समस्याओं से संबंधित जानकारियां ले रहे हैं साथ ही उसके निराकरण के लिए अधिकारियों से चर्चा भी कर रहे हैं. इसी के चलते आज सांसद नकुल नाथ चौरई विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे थे.