स्टेड डेस्क

सिवनी- जिले के लखनादौन विकासखंड मुख्यालय में दिल्ली से आई एक महिला का सेंपल कोरोना पाजिटिव पाया गया है। इस बात की पुष्टि कलेक्टर डा. राहुल हरिदास ने की है। उक्त संक्रमित महिला यहां एक विवाह समारोह में शामिल होने आई थी इससे पहले की उसकी रिपोर्ट आती वह महिला वापस दिल्ली चली गई है।


कलेक्टर सिवनी ने आज बताया कि बीते 13 जून को एक महिला दिल्ली से जबलपुर होते हुए लखनादौन पहुंची थी। जिसके आने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 14 जून को कोरोना सेंपल लिया था और लखनादौन से यह सेंपल जांच हेतु जबलपुर भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट आज सुबह प्राप्त हुई है। जो कि कोरोना पाजिटिव है। आगे बताया गया कि दिल्ली से आई महिला को स्वास्थ्य विभाग के दल ने क्वारेन्टाईन होने की सलाह दी थी जहां उक्त महिला ने घर पर ही रहने की बात कही थी। उक्त महिला लखनादौन एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी तथा धनौरा विकासखंड के ग्राम सलेमा में पहुंचकर उक्त कार्यक्रम में शामिल हुई थी। रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन उक्त महिला के संपर्क को खोजने का प्रयास कर रहा है।
कलेक्टर डा. राहुल हरिदास फटिंग ने बताया कि जिस समय कोरोना पाजिटिव महिला का सेंपल रियेन्डम सेंपल लिया गया था उस समय महिला कोरोना संक्रमित होने के कोई लक्षण नहीं थे। दिल्ली पहुंच चुकी महिला से आज भी बात की गई है तो उक्त महिला ने बताया कि उसे अभी भी कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए है। आगे बताया कि इस मामले में किसी भी क्षेत्र को कंटेनमेंट करने की आवश्यकता नहीं है।

वाहिद खान कंटेंट एडिटर
9407802786
7898662786

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    three + 14 =