स्टेड डेस्क
सिवनी. जिला मुख्यालय से बालाघाट की ओर जाने वाले मार्ग में बंजारी माता मंदिर बरघाट रोड के पास एक नाले में 17 जून 2020 की रात गुमशुदा योगेश यादव का क्षत-विक्षित शव बरामद किया गया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया, जिसमें फांरेसिंक टीम, साईवर सेल, मुखबिर की सूचना एवं सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज के आधार पर  जांच में आज शाम घटना का खुलासा करते हुए योगेश की हत्या के आरोप में दो युवाओं को गिरफ्तार किया गया।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योगेश यादव उम्र 21 वर्ष भगतसिंह वार्ड सिवनी निवासी की हत्या के आरोप में आशुतोष पिता सूरज परते उम्र 18 वर्ष व शिवम पिता पुष्प कुमार पाठक 22 वर्ष दोनों निवासी बारापत्थर सिवनी को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि आरोपियों ने विगत 2 जून 2020 को योगेश को हार्नेड मोटरसाईकिल से बंजारी माता मंदिर रोड ले जाकर योजना बतायी कि मोटरसाईकिल एवं मोवाईल बेचकर प्राप्त रूपये आपस में बांट लेगे, जहां योगेश यादव ने दोनों की योजना का विरोध करते हुए साथ देने से इंकार कर दिया। इस पर दोनो आरोपियों ने योगेश से विवाद करते हुए गला घोटकर तथा चाकू से हमला कर हत्या कर दी तथा लाश को समीप के नाले में छिपा दिया।
कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 302, 201, 120बी, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर आज माननीय न्यायालय सिवनी में पेश किया गया जहां आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
वाहिद खान कंटेंट एडिटर
9407802786
7898662786

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    eighteen + 6 =