स्टेड डेस्क
सिवनी:- मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित पेंच नेशनल पार्क में बाघ सुरक्षित नहीं है यह हम नहीं कह रहे हैं ? बल्कि पिछले सालों से लगातार पेंच नेशनल पार्क में हो रही बाघों की मौत और उसके बाद फिर एक बाघ का घायल होना यह साफ करता है की पेंच पार्क में बाघ सुरक्षित नहीं है ? हालांकि हमेशा की तरह प्रबंधन ने इस बार भी कहा है कि यह बाघ आपसी लड़ाई में घायल हुआ है?
इस बार कॉलेज बाघ टी 1324 घायल अवस्था में मिला है उसकी गर्दन में बाई तरफ एक बड़ा घाव है निरीक्षण के दौरान इस बाघ को देखा गया जिसके बाद प्रबंधन हरकत में आया और बाघ को रेस्क्यू कर बेहोश करके उपचार दिया गया है डॉक्टरों के मुताबिक आगे भी इस बाघ को उपचार की आवश्यकता है जिस हेतु यह निर्णय लिया गया है कि घायल बाघ को कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की स्थित उपचार सेंटर भेजा जाए । सूत्रों के मुताबिक बाघ को वन्य प्राणी चिकित्सक एवं कर्माझिरी परीक्षेत्र अधिकारी की निगरानी में भेजा गया है।
वाहिद खान कंटेंट एडिटर सिवनी