स्टेड डेस्क

सिवनी- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा नगर के हड्डी गोदाम निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति के नागपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर लोक सुरक्षा की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत हड्डी गोदाम क्षेत्र को 6 जुलाई रात्रि 10.00 बजे से आगामी 5 दिवस के लिए टोटल लॉक डाउन किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं । लॉक डाउन क्षेत्र की सीमा उत्तर दिशा में राजकुमार मिस्त्री के मकान से एडव्होकेट अमीर खान के मकान तक, दक्षिण में असलम भाई के मकान से इकबाल मिस्त्री के मकान तक एवं पूर्व में राजकुमार मिस्त्री के मकान से असलम मिस्त्री के मकान तक तथा पश्चिम में एडव्होकेट के घर से इकबाल मिस्त्री के मकान तक निर्धारित की गई है । स्वास्थ्य सर्वे दल को उक्त क्षेत्र के रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा संदिग्धों के नमूने लेकर उनकी जाँच किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ।


कलेक्टर एवं एसपी ने हड्डी गोदाम क्षेत्र का निरीक्षण कर संबंधितों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सिवनी नगरीय क्षेत्र के हड्डी गोदाम के 68 वर्षीय व्यक्ति के नागपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा उक्त क्षेत्र को टोटल लॉक डाउन किया गया है । तथा उक्त व्यक्ति के सम्पर्क में आए 44 लोगों को होम कोरोनटाईन कर दिया गया है । कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा सोमवार 6 जुलाई को हड्डी गोदाम क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया गया । साथ ही मौके में उपस्थित राजस्व, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तय सीमा क्षेत्र के निवासियों को लॉक डाउन का अक्षरश: पालन करने तथा जाँच दल को सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है ।

वाहिद खान, कंटेंड एडिटर सिवनी

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    two × 4 =