स्टेड डेस्क, छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं जहां उन्होंने कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक ली, बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. उन्होंने बताया कि आज की राजनीति और पहले की राजनीति में क्या अंतर है उन्होंने अपने वक्तव्य में स्पष्ट किया कि अब चुनाव झंडे और बैनर के बल पर नहीं जीते जाते! इसके लिए व्हाट्सएप फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की बड़ी भूमिका हो गई है. इसलिए अब कार्यकर्ता इसके माध्यम से अपनी पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें साथ ही मध्यप्रदेश में दोबारा कांग्रेस सरकार को लाने के लिए उपचुनाव में भूमिका का निर्वहन करें…
छिंदवाड़ा- अपने तीन दिवसीय दौरे में छिंदवाड़ा पहुंचे नकुल कमल नाथ ने आज जिला कांग्रेस कार्यालय में एसटी प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें बड़ी संख्या में जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उसी समय नकुल कमल नाथ ने अपने भाषण में कहा कि हमें बदलते हुए समय के साथ बदलना होगा. एक दौर था जब हम झंडे बैनर और पोस्टरों की मदद से चुनाव लड़ा करते थे, मगर आज वक्त बदल चुका है उन झंडे और बैनर की जगह व्हाट्सएप, फेसबुक और सोशल मीडिया ने ले ली है। उपचुनाव में प्रचार-प्रसार के तरीके भी बदल चुके हैं अब हमें नई रणनीतियों के साथ चुनाव मैदान में उतरना होगा तभी हमारी जीत संभव हो पाएगी।
24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी नकुल नाथ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहां कि आप जहां है वहीं से बैठकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पार्टी को मजबूत करें और दोबारा कांग्रेस सरकार बनाने में सहयोग करें।