स्टेड डेस्क
सिवनी- सिवनी कोतवाली पुलिस ने आज तेंदुए के पंजे बेचने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कुछ लोग तेंदुए के पंजे बेचने की फिराक में है तभी एक टीम का गठन किया गया और इन चार आरोपियों को तेंदुए के पंजे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

इन सभी चारों आरोपियों को सिमरिया कृषि उपज मंडी नरेला रोड पर हाईवे पुल के नीचे गिरफ्तार किया गया है जहां आरोपियों के कब्जे से चार नाग तेंदुए के पैर जप्त किए गए. पुलिस के अनुसार इन पंजों की अनुमानित कीमत 10 लाख बताई गई है आरोपियों में शंभूलाल राजकुमार नंदू लाल और नरेश सिवनी जिले के अलग-अलग क्षेत्र के निवासी हैं.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तेंदुए की पंजे की तस्करी करने हेतु रिछाई के जंगल बीट धूमा थाना अंतर्गत गुफा में आग लगाकर दुआ किया गया धुए से दम घुटने के कारण तेंदुए के बेहोश होने के बाद उसके पंजे एवं सिर को काटा गया इसके पश्चात अवशेषों को आरोपियों ने अपने अपने घरों में छुपा लिया पुलिस की निशानदेही पर मृत तेंदुए की खाल सिरका कंकाल हड्डियां एवं घटना में उपयोग की गई कुल्हाड़ी बरामद की गई है आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने वन संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 40 44 48a 49b के तहत अपराध दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों से पूछताछ जारी.
वाहिद खान कंटेंट एडिटर सिवनी
9407802786 7898662786

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    five × five =