स्टेड डेस्क, छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में जल्द ही कोरोना वायरस टेस्टिंग लैब शुरू होने जा रहा है इसके लिए सिम्स भोपाल ने भी छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज को अधिकृत कर दिया है छिंदवाड़ा कलेक्टर ने आज इसको लेकर मेडिकल स्टाफ की बैठक ली और जल्द ही लैब की शुरुआत करने हेतु दिशा निर्देश दिए…
छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज (सिम्स) में स्थापित कोरोना वायरस टेस्टिंग लैब को एम्स भोपाल द्वारा अधिकृत कर दिया गया है । लैब में जल्दी से जल्दी कोरोना वायरस टेस्ट शुरू हो जाये इसके लिये कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई । बैठक में संयुक्त कलेक्टर राजेश शाही, छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश बी.रामटेके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती पी.गोगिया, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ.सुशील राठी, डॉ.श्रीवास्तव व माईक्रो बॉयलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ.शेट्टी सहित अन्य सभी चिकित्सक और कोरोना टेस्टिंग लैब से जुड़ा स्टॉफ उपस्थित था ।
बैठक में कलेक्टर श्री सुमन द्वारा जिले में स्थापित लैब अपनी पूरी क्षमता से 24×7 घंटे काम कर सके इसके लिये आवश्यक सामग्रियों की निर्बाध आपूर्ति और आवश्यक मानव संसाधन की उपलब्धता आदि के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ ही उन्होंने आगामी 3 दिन के अंदर कोरोना टेस्टिंग लैब को प्रारंभ करते हुये इसकी अधिकतम क्षमता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें बनाने के निर्देश दिये ।
ज़ाहिद खान, एडिटर 9425391823