स्टेड डेस्क मध्यप्रदेश
छिंदवाड़ा- आज दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाडा में सभी टेंट पंडाल तथा डीजे वालों की बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्हें बताया कि गणेश उत्सव पर सभी भक्तगण अपने घर में उत्सव मनाएंगे, सभी गणेश प्रतिमाएं जिनको भी रखना है कृपया अपने घरों में रखें. कोई भी सार्वजनिक स्थल में पंडाल में गणेश जी स्थापित नहीं की जाएंगे, ना किसी प्रकार का कोई पंडाल लगाए जावेगा. इसलिए आप सभी लोग किसी से भी डीजे वाद्य यंत्र लगाने का ना तो बयाना ले ना ही किसी को आश्वासन दें. यह शासन के आदेश तथा जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार धारा 144 जो लागू की गई है उसी के अनुरूप व्यवस्था बनाई गई है.
मुक्तसर की बातें एसडीएम अतुल सिंह एवं सीएसपी अशोक तिवारी ने कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में उपस्थित पंडाल एवं डीजे तथा अन्य धार्मिक प्रतिनिधियों से कहे. उन्होंने कहा कि कृपया करुणा से सुरक्षित रहें तथा आप सभी अपने घरों में ही पूजन पाठ करें. इसी प्रकार मुस्लिम भाइयों से भी अनुरोध किया गया है तथा उन्हें भी यह जानकारी दी गई है कि आप लोग पूर्व की तरह घरों में ही नवाज पढ़ें बकरीद का त्यौहार भी नजदीक आ रहा है उस त्यौहार को भी अपने घर पर ही मनाए. किसी व्यवहार से धारा 144 का उल्लंघन ना हो यदि कोई व्यक्ति उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कानून कार्रवाई की जावेगी . सभी गणेश समितियों के आयोजकों से भी यह निवेदन किया है कि कोई भी गणेश प्रतिमा पंडाल में नहीं रखी जाएगी. जो भी प्रतिमाएं रखी जानी है वे अपने घरों में ही रखेंगे और घरों में ही पूजा-पाठ करेंगे.
उक्त बैठक में एसडीएम अतुल सिंह तथा सीएसपी अशोक तिवारी थाना प्रभारी कोतवाली मनीष राज भदोरिया थाना प्रभारी कुंडीपुरा महेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी देहात मोहन सिंह मसकोले एवं रुमी पटेल सदर अंजुमन कमेटी तथा सभी सम्मानीय मौलवी साहब उपस्थित रहे .
Md. ज़ाहिद खान, 9425391823
एडिटर