स्टेड डेस्क मध्यप्रदेश,

छिंदवाड़ा- आज दिनांक 16 जुलाई दिन बुधवार को समय 2 बजे को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ छिंदवाड़ा , भीमसेना, के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर ऑफिस पहुँचकर कलेक्टर छिंदवाड़ा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल को ज्ञापन सौंपाकर अवगत कराया कि 14/07/2020 को गुना में कैंट थाना अंतर्गत जगनपुर में दलित किसान दम्पति राजकुमार अहिरवार एवं सावित्री बाई पर बड़ी संख्या में प्रशासन एवं पुलिसकर्मीयों द्वारा बर्बर तरीके से लाठीचार्ज करने तथा जहर पीने को मजबूर किया गया, पीड़ित युवक का जमीन संबंधी कोई शासकीय विवाद है, तो भी उसे कानूनन हल किया जा सकता है , लेकिन इस तरह कानून हाथ में लेकर प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिसकर्मी द्वारा उक्त दंपत्ति तथा उनके परिजनों और मासूम बच्चों तक की बेरहमी से पिटाई की गई है,

ज्ञापन में उल्लेख करते हुए मांग की गई है कि प्रशासन और पुलिस का यह कदम लोकतान्त्रिक मर्यादा के खिलाफ है,यह कहाँ का न्याय है कि गरीब और दलित होने के कारण एक किसान पर इस तरह से प्रशासन और पुलिस उसे जहर पीते हुए चुपचाप देखते रहे, उसका मजाक बनाते रहे, उक्त कार्य से समस्त अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग में काफी रोष बना हुआ है, मांग की गई है कि शासन द्वारा उक्त पीड़ित दंपत्ति को उचित मुआवजा राशी देने तथा पीड़ित दंपत्ति पर बर्बर अत्याचार करने वाले प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुसूचित जाति -जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही किये जाने की संघ द्वारा मांग की गई। इस अवसर पर अहिरवार समाज संघ के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आकाश अहिरवार जिलाध्यक्ष और प्रदेश सचिव दिलीप अहिरवार साथ में समाज के बहुत सारे लोग ज्ञापन में शामिल हुए शिवम पहाड़े शक्ति डोले नितिन अहिरवार राजकुमार अहिरवार ,श्याम कोलारे पंकज भावरकर, अनिल इंगले, महादेव गायकवाड़,,सोनू पाटिल,सचिन सहारे, तौसीफ कश्मीरे,पारस,, आदि सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    7 + 7 =