स्टेड न्यूज़ मध्यप्रदेश, आइए हम सीधे चलते हैं आपको मध्य प्रदेश की एक ऐसी शख्सियत के पास जिन्हें जिंदगी ने 25 साल की उम्र में एक ऐसा मुकाम दिया है जहां पहुंचने के लिए लोगों को लोहे के चने चबाने पड़ते हैं तब जाकर भी ऐसा मुकाम हासिल नहीं होता है मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रहने वाले अभिषेक गुप्ता की यह कहानी न केवल कामयाबी का प्रतीक है बल्कि क्षेत्र में अवसर पाने की तमन्ना रखने वालों को भी इस छोटी सी उम्र वाली शख्सियत आइडियल के रूप में हासिल हो सकती है… आइए जानते हैं उनका यह सफर कैसे कामयाबी तक पहुंचा…..
1- आपका अब तक का सफर कैसा रहा ?
जब मैं 20 साल का था तब से मैंने इंडस्ट्री में काम करना स्टार्ट कर दिया था , आज मुझे आठ साल हो चुके है इंडस्ट्री में और यहाँ का जो मेरा सफर था काफी उतार चढाव भरा था और मैं जब मुंबई में आया था तो यहाँ मेरा कोई गॉड फादर नहीं था जिसने मुझे सपोर्ट किया हो शुरुआत में तो मैंने भी स्ट्रगल किया है अपनी लाइफ में और आज भी मैं स्ट्रगल कर रहा हूँ और जहाँ मैं रहता था वहां मेरे गाँव के २-३ रूममेट्स थे मूल रूप से नैना थी एक मप्र से उसने मेरी हेल्प की उसने मुझे प्रशांत जी से मिलवाया जिनके साथ मैंने काम शुरू किया था ,पहला शो मैंने सावधान इंडिया किया था और मैं भी म.प. से हूँ छतरपुर जिले से हूँ म.प. के और मैं बहुत ही छोटे शहर से आया हूँ और मैंने भी अपना सफर बहुत उतार चढ़ाव के साथ तय किया है मैंने अपना पहला शो सावधान इंडिआ किया था और लौट आओ तृषा किया था उसके बाद मैंने स्वतंत्र रूप से शो करना स्टार्ट कर दिया था तेरा बाप मेरा बाप , यह है आशिकी, पुलिस फैक्ट्री ,क्राइम पेट्रोल ,इमोशनल अत्याचार ,इश्क़ किल्स, विष, तेरी गालियां, द्वारकाधीश, सिंघासन बतीसी, सर्विस वाली बहु, एक विवाह ऐसा भी और एक मराठी शो किया था मैंने विट्ठउ मौली और एक वेब सीरीज भी की है मैंने यू मि और घर इसलिए मेरा जो सफर रहा है बहुत ही अच्छा रहा है बहुत ही उतार चढाव वाला रहा है और मुंबई में बहुत अछे दिन मेरे रहे है मेरे मतलब अभी भी बहुत अच्छा चल रहा है मेरा मुंबई में।
2- आपने किन चुनौतियों का सामना किया अपने सफर के दौरान?
मैंने जब स्टार्ट किया था इंडस्ट्री में तो काफी कुछ चैलेंजेज आये मेरे आगे जैसे शुरुआत में हम लोगों को काम मिलना बहुत मुश्किल था क्यूं कि कोई एक्सपीरियंस नहीं था इंडस्ट्री का मतलब थोड़ा बहुत भटकना भी पड़ा मुझे लेकिन मेरे कुछ फ्रेंड्स थे जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया ,प्रशांत जी से मिलवाया ,जिन्होंने मुझे पहला काम दिया और मेरा काम स्टार्ट करवाया वहां से ,चैलेंजेज आते हैं लाइफ में लेकिन जब चैलेंजेज आते है सामने तो हमें खुद पर भरोसा करना चाहिए क्यूंकि अगर आप अपने ऊपर भरोसा करोगे तो आप बहुत आगे तक जाओगे इंडस्ट्री में यह मैं बोलना चाहूंगा सभी से, ज्यादातर लोग पूछते है मेरे से के आपने स्ट्रगल किया है या नही सो मैं बताना चाहता हूँ कि जब मैं लौट आओ त्रिशा शो की कास्टिंग कर रहा था , यह मेरा दूसरा शो था और जो मेरे बॉस थे न वो खाने का कर देते थे एंड उस टाइम मेरे पास पैसे नही हुआ करते थे बड़े मुश्किल मे मैं गुजारा किया करता था. मई मलाड से वर्सोवा चल के या कभी लिफ्ट ले के आया जाया करता था. और एक रात तो मैंने वो जो मॉल है न मलाड़ का इन ऑर्बिट मॉल उसके बगल वाला सिग्नल एक रात मैंने वहा काटी है
ऑफिस से काम खत्म करके निकला था १२ बजे क्यों मुझे ऑडिशन वीडियो अपलोड करके भेजना रहता था मेल सो उसमें टाइम लगता था इसलिए लेट निकल पाता था जब मै निकला ,लेट तो हो गया था मैं, पैसे थे नही और बारिश भी हो रही थी लेकिन वहा जब बैठा बस स्टॉप में और कब आंख लग गई मालूम हि नही चला
सुबह ७ बजे जब बस के साउंड की आवाज आई तो उठा और खुश था की ज़िंदा हूँ और सेफ हूँ तो मैंने अपने जीवन में ऐसे भी दिन देखे है, तभी मै आज इतना अच्छा इंसान बना हूँ और आज मैं नाम कमा पाया हूँ, सो मैं सभी से यही बोलूंगा की चैलेंजेज आते है लाइफ में और जल्दी ही निकल भी जाते है तो आप लोग अच्छे से काम करिये चैलेंजेज आएंगे और जल्दी से निकल भी जायेंगे
3- आपका सबसे बड़ा सहारा कौन रहा है?
मेरा जो सबसे बड़ा सपोर्ट था वह मेरी फेमिली थी मेरे मम्मी पापा ने बहुत ही सपोर्ट किया है मुझे इस लाइन में, शुरुआत में नहीं था उनका सपोर्ट मैं बोलूंगा क्यूंकि मैं खुद की ज़िद्द से ही गया था मुंबई, मुझे कुछ अलग करना था इंडस्ट्री में क्यूंकि मेरे यहाँ पूरे परिवार में कोई डॉक्टर है कोई इंजीनियर है, और मुझे कुछ अलग करना था, इसलिए मैं सभी से यही बोलना चाहूँगा की जब आप मुंबई जाओना तो प्लीज आप वहां पर किसी के ऊपर ज्यादा ट्रस्ट मत करो क्यूंकि आपका वहां पर कोई सुप्पोर्ट नहीं करेगा इतना ज्यादा जितना आपकी फॅमिली सपोर्ट करेगी क्यूंकि हमेशा लाइफ में ना आपके मम्मी पापा ही आपका साथ देते है आप बहुत लोगों से सुप्पोर्ट मांग के देखिये कोई आपका सपोर्ट नहीं करेगा जितनी ज्यादा आपकी फॅमिली करेगी आपको I
4- अभिषेक जी आप आज की पीढ़ी के लिए क्या बोलना चाहोगे ?
मैं आज की पीढ़ी के लिए यह बोलना चाहूंगा की आप लोग जैसे मुंबई आने का सोचते है न तो प्लीज पहले आप प्लीज पहले कुछ बेसिक ज्ञान लीजिये एक्टिंग का मतलब थिएटर या एक्टिंग अकादमी से बेसिक एक्टिंग सीखिए उसके बाद आप इंडस्ट्री में आइये क्यूंकि आप लोग जब इंडस्ट्री में आते हो तो आपको इतना नॉलेज होता नहीं आप शुरुआत में आ जाते हो की हाँ हमें काम मिल जाएगा इसलिए मेरे भाई मैं यह बोलना चाहूंगा की इंडस्ट्री बाहर से बहुत अच्छी दिखती है पर जब अंदर आओगे न आपको समझ में आएगा की कितना स्ट्रगल है इसके अंदर क्यूंकि जो भी आदमी स्टार बने है बड़े बड़े वह भी स्ट्रगल करके ही स्टार बने है किसी को ऐसे तुरंत काम नहीं मिला है इसलिए आप पहले बेसिक एक्टिंग का ज्ञान सीखिए फिर आप इंडस्ट्री में आइये मैं यह बोलना चाहूंगा क्यूंकि मैंने जो स्ट्रगल किया है मैंने भी बहुत ज्यादा स्ट्रगल किया है बोलते है न की जो कास्टिंग वाले होते है दिन और रात बराबर होते है उनके लिए मतलब हमें रात में कब कास्टिंग आ जाये कब क्या हो जाए पता ही नहीं होता मैं आपको अपना एक एक्सपीरियंस बताता हूँ मैं एक शो कर रहा था जैसे बोलते है न की रात में कास्टिंग वाले कभी सो नहीं पाते ,सही बात है मैं इमोशनल अत्याचार शो कर रहा था उस टाइम पे मैंने एक लड़की कास्ट की थी अगले दिन अब शो था तो वह रात में बारह बजे बोलती है की मेरे दादी खत्म हो गए है मैं कल शो नहीं कर पाऊँगी और नेक्स्ट डे हमें दोबारा कॉस्टिंग करनी पड़ती है अगले दिन हमें पता चलता है की कोई और शो था वहां पर वो भाभी का रोल कर रही है I मैं सभी से यही बोलना चाहूंगा की बेसिक एक्टिंग सीखिए और फिर इंडस्ट्री में आओ
5- आपका भविष्य का लक्ष्य क्या है?
मेरा जो फ्यूचर गौल है शायद सभी को पता ही होगा मैं खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहता हूँ और एक डायरेक्टर बनके किसी मूवी को या शो को डायरेक्ट करना चाहता हूं।——-++++———————-
जुड़िये हमारे वेब चैनल से,
संवाददाताओं की आवश्यकता है,
संपर्क करें।
Md. ज़ाहिद खान, एडिटर 9425391823