स्टेड डेस्क,
छिंदवाड़ा- न कमल से लगाओ-न पंजे से प्यार, हमें चाहिए रोजगार…? क्योंकि “मैं भी हूँ बेरोजगार”…। ऐसे अनेकों स्लोगन की तख्तियां लिए आज छिंदवाड़ा की सड़कों पर दर्जनों बेरोजगार युवक युवतियों का रेला निकला। बेरोजगारों के इस रेले ने कलेक्टर पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया।
शिक्षित बेरोजगारों ने शासन से मांग की है कि जल्द से जल्द शासकीय विभागों की लंबित वैकेंसी निकाल कर भर्ती प्रक्रिया की जाए । उन्होंने अपने मांग पत्र में उल्लेख किया कि पुलिस की भर्ती भी की जाए ताकि जो युवक युवतियां पुलिस विभाग एवं अन्य विभाग की तैयारी कर रहे हैं उन्हें राहत मिले।
शिक्षित बेरोजगारों ने चिंता के साथ रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार और अन्य दल बेरोजगारों को लेकर गंभीर नहीं है, जिसके चलते लगातार शिक्षित बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। युवक-युवतियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया ना होने के चलते हजारों और लाखों शिक्षित युवक युवतियां एज लिमिट खत्म होने के कारण शासकीय सेवा से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करके नौकरियां प्रदान करें अन्यथा हमें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
Md ज़ाहिद खान,
एडिटर इन चीफ़ 9425391823