स्टेड डेस्क,
छिंदवाड़ा- आज छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट में स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग में छत्तीसगढ़ राज्यपाल अनुसुइया उइके शामिल हुई. जिसमें केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति पर ग्रुप चर्चा हुई…
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुई चर्चाओं को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मीडिया को बताया कि यह नीति शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी, उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रपति महोदय और प्रधानमंत्री को सलाह दी है कि निजी शिक्षा में ली जाने वाली फीस भी निर्धारित की जाना चाहिए ताकि प्राइवेट स्कूल कॉलेज में सभी तबके के बच्चे शिक्षा हासिल कर सकें.
उन्होंने कहा कि कृषि को भी रोजगार की श्रेणी में लाते हुए कृषि को लाभ का धंधा बनाया जाए ताकि किसानों के बच्चे किसानी छोड़ अन्य रोजगार की तलाश में ना भटकें. छत्तीसगढ़ राज्यपाल ने विश्वव्यापी संक्रमण कोविड-19 को लेकर कहा कि, आयुर्वेद में इस संक्रमण से लड़ने की क्षमता है फिलहाल एलोपैथी में इसकी दवा नहीं है उन्होंने इस संक्रमण से निपटने के लिए सलाह दी कि आयुर्वेद की औषधियों का इस्तेमाल करें. उन्होंने छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज में हो रही लापरवाही पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करेंगी…
गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ राज्यपाल को कोरोना होने की अफवाह पर उन्होंने बताया कि उनके स्टाफ के ज्यादातर लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं इसीलिए चिकित्सकों की सलाह पर वे होम कोरन्टीन के लिए अपने निज निवास छिंदवाड़ा में है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी किस्म का कोरोनावायरस संक्रमण नहीं हुआ है…
Md. ज़ाहिद खान,
एडिटर इन चीफ़, 9425391823